खबर

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच आज होगी भिड़ंत, जानिए संभावित प्लेइंग इलेवन?

by | Oct 19, 2023 | खेल, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर

वर्ल्ड कप 2023 का आज 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच में होगा। आपको बता दें कि अभी तक इन दोनों टीम 3-3 मैच खेल चुकी हैं। बांग्लादेश ने सिर्फ एक मैच में जीत हासिल की थी , वही भारत ने तीनों मैचों में पकड़ बनाए रखी। भारत से लगातार दो बार हारने के बाद, एक बार फिर बांग्लादेश टूर्नामेंट में भारत का सामना करने को तैयार। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में यह मैच खेला जाएगा।

ये भी पढ़े :-Vidhansabha Election: अब सपा भी लड़ेगी एमपी से चुनाव, उम्मीदवारों के साथ की 12 योजनाओं की घोषणा !

इस टूर्नामेंट में दोनों टीम एक दूसरे को जमकर टक्कर देंगी। इसमें कोई भी टीम किसी भी टीम को धूल चटा सकती है, जैसा हमने अभी दो मेचो में देखा है कि डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान ने हराकर सभी को हैरात में डाल दिया था। तो वहीं, इस टूर्नामेंट के बेहतरीन फॉर्म में चल रही साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड ने हराकर मैच का दूसरा उलटफेर किया। इसको देखते हुए भारत ऐसा बिलकुल नहीं चाहेगा कि इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश बड़ा उलटफेर करने वाली तीसरी टीम बने। लिहाजा, टीम इंडिया बांग्लादेश का डट कर सामना करने के लिए तैयार है। वह खेल के मैदान में बेहद मजबूती से उतरेगी।

भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

आपको बता दें कि वनडे मैचों के रिकॉर्ड्स में भारत और बांग्लादेश दोनों में से भारत का पलड़ा ज्यादा भारी है। हालांकि वनडे मैच एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और बांग्लादेश का आखिरी खेल खेला गया था। भारत को जिस मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भारत को वनडे वर्ल्ड कप 2007 के एक ग्रुप मैच में बांग्लादेश ने हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था। भारत जिस वजह से वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गया था। अब बांग्लादेश को रोहित शर्मा की टीम हल्के में लेने की भूल बिलकुल नहीं करेगी। इस स्तिथि में सवाल ये उठता है कि टीम इंडिया का प्लेइंग कॉम्बिनेशन कैसा रहेगा ? अब हम भारत और बांग्लादेश दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन के बारे में आपको बताते हैं।

ये भी पढ़े :-इलाहाबाद HC ने तलाक की अर्जी को किया मंजूर, कहा – पति-पत्नी को साथ में रहने के लिए विवश करना जनहित में ज्यादा हानिकारक

भारत की संभावित प्लेइंग: केएल राहुल (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, कुलदीप यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शान्तो, मुस्तफिजुर रहमान, तंज़ीद हसन, तस्कीन अहमद, महमुदुल्लाह,लिटन दास, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज,शोरफुल इस्लाम।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर