इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अबतक लगभग 1400 इजराइल नागरिकों की मौत हो चुकी है। हमास द्वारा किए गए हमले के पश्चात इजराइल अब गाजा पट्टी पर लगातार हमला कर रहा है। आपको बता दें कि इजराइल में गाजा पट्टी पर जमीनी हमले की धमकी दी है। जिसके बाद हमास के प्रवक्ता अबु ओबेदेह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।
ओबेदेह ने दी चेतावनी
ओबेदेह ने चेतावनी दी है कि ‘ इजराइल के गाजा पट्टी पर जमीनी हमला करने की धमकी दी है वो हमे डरा नहीं सकती। इसके लिए तैयार है।’ एक टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान में उनका कहना था कि कहा, इजराइल पर किये हमले के पश्चात ‘एजेदीन अल कसम ब्रिगेड ने सात अक्तूबर को 200 नागरिकों को कैद कर बना लिया था। उसके बाद उन्होंने आगे बताया कि, हमारे नागरिकों के खिलाफ जमीनी हमले की धमकी हमें डरा नहीं सकती है। हम इसके लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।
ये भी पढ़े :-Noida News: डेंगू के कहर से सावधान!, फ्रिज में मिला मच्छर का लार्वा
199 लोगों को बनाया बंधक
हमास ने जिन इजराइल नागरिकों को बंधक बनाया गया है उस पर सेना के प्रवक्ता डेनियल हगड़ी का कहना है कि, ‘गाजा पट्टी में 199 लोगों को बंधक बनाया गया है उनके परिजनों की पुष्टि हो गई है।’ अबु ओबेदेह ने हमास द्वारा बंधक बनाए गए विदेशी नागरिकों के लिए जारी बयान में बताया कि परिस्थितियाँ ठीक होने के पश्चात विदेशी नागरिकों को छोड़ दिया जाएगा। बता दें कि इजराइल द्वारा गाजा पट्टी पर हमले के बाद 22 बंधकों की मौत हो चुकी है।
हमास के हमलों की भारतीय महिला बनी साक्षी
मिली जानकारीके अनुसार केरल में रहने वाली भारतीय महिला हमास के हमले में बच गई है। उन्होंने अपनी आंखों देखा हाल बया किया, केरल में रहने वाली सविता ने बताया कि हमास में हमले के समय वो गाजा बॉर्डर से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूर पर मौजूद थीं। तभी अचानक साइरन की आवाज आने लगी, साइरन की आवाज आते ही अभी लोग सेफ्टी रूम की तरह भागने लगे। उनका कहना है कि हमले के वक़्त आतंकी लगभग साढ़े चार घंटे सेफ्टी रूम के बाहर खड़े रहे। वो लोग जबरन अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही सेफ्टी रूम पर लगातार फायरिंग करते रहे। एवं दरवाजा खोलने को भी बोल रहे थे। उनका कहना थी कि, हम आपको बचाने आए हैं। सविता के पास इंडियन पासपोर्ट मिला था एवं ये पहली बार हमास के हमलों का भारतीय प्रत्यक्ष साक्षी बनी है।