Arvind Kejriwal News : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से झटका लगने के बाद आज केजरीवाल कोर्ट में पेश हुए। आपको बता दें कि CM को कोर्ट से एक लाख रुपए के निजी मुचलके और साथ ही 15000 रुपए मूल्य के जमानती बॉन्ड पर जमानत मिल गई है। आज शनिवार को जांच एजेंसी ने ED की शिकायत और जारी किए समन का अनुपालन न करने के आरोप पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने पेश होने क लिए कहा था। वही CM केजरीवाल के लिए दो वकील राजीव मोहन एवं रमेश गुप्ता पेश हुए।
ये भी देखें : LIVE : CAA कानून पर भड़क गए शाहीन बाग के मुसलमान | Shaheen Bagh CAA | Amit Shah | 2024 Elections
CM को मिली जमानत
Arvind Kejriwal News : अरविंद केजरीवाल की पेशी को मद्देनजर रखते हुए कोर्ट परिसर की सुरक्षा को बढ़ाया गया था। साथ ही कोर्ट के आसपास के रूट को दिल्ली पुलिस ने डाइवर्ट कर दिया था।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के लीगल हेड संजीव नासियार ने बताया कि अरविंद केजरीवाल को अदालत ने तलब किया था। इससे पहले मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए थे। उन्हें फिर से जब निर्देश दिया तब उन्होंने कहा कि वह खुद वहां पेश होंगे। आज CM पेश हुए और साथ ही उन्हें जमानत भी मिल गई।
वही संजीव नासियार का कहना है कि ED ने जो भी समन भेजे है वह कानून के अनुसार नहीं है वह अभी अवैध है। इसका फैसला अब अदालत ही करेगी। हमको अदालत पर पूरा भरोसा हैं, अदालत जो भी निर्णय लेगी हम उसका सम्मान करेंगे।