BJP List : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की छठी लिस्ट का एलान कर दिया है। आपको बता दें कि मंगलवार को जारी इस सूची मणिपुर के 1 एवं राजस्थान के लिए 2 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है।
इन्हें मिला मौका
बीजेपी ने नई प्रत्याशियों की लिस्ट में इंदु देवी जाटव को राजस्थान की करौल-धौलपुर से वही कन्हैया लाल मीणा को दौसा से चुनावी रण में उतारा गया है। इसके अलावा थौनाओजम बसंत कुमार सिंह को इनर मणिपुर की लोकसभा सीट से प्रत्याशी चुने गए है।
ये भी देखें : Holi 2024 : “मोदी जी खोया हैं, योगी जी ड्राई फ्रूट हैं” लखनऊ के गजब होली..
405 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान
बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को लोकसभा चुनाव की 5वीं लिस्ट जारी की थी। जिसमे 17 राज्यों की 111 सीटों पर प्रत्याशी उतारे गए थे। अब तक पार्टी ने लगभग 405 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का एलान कर चुकी है।
4 जून को आएंगें नतीजे
पांचवी लिस्ट में ओडिशा की 18 सीटों, पश्चिम बंगाल की 19 सीटों, राजस्थान की 7 सीटों, बिहार में बीजेपी की सभी 17 सीटों, UP की 13 सीटों, गुजरात एवं आंध्र प्रदेश की 6-6 सीटों,केरल व कर्नाटक की 4-4 सीटों, महाराष्ट्र एवं झारखंड की 3-3 सीटों, मिजोरम, सिक्किम व गोवा 1-1 सीट के प्रत्याशी शामिल है। वही कुल 111 में से 20 महिला प्रत्याशी है। लोकसभा की 543 सीट पर 19 अप्रैल से लेकर 1 जून के बीच 7 चरणों में चुनाव होगा। और मतगणना 4 जून को होनी है।


