राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kailsh Gehlot : ED ने कैलाश गहलोत से 5 घंटे की पूछताछ, जानिए बाहर आकर केजरीवाल के मंत्री क्या कहा

by | Mar 30, 2024 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Kailsh Gehlot : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार 30 मार्च को दिल्ली के मंत्री कैलाश गलहोत से करीब 5 घंटे तक पूछताछ की। आपको बता दें कि ईडी ने आज शनिवार को गलहोत से पूछताछ करने के लिए बुलाया था। और वह दोपहर करीब 12 बजे ईडी मुख्यालय पहुंचे। वही जब पूछताछ खत्म हो गई तब उन्होंने बाहर आकर मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए। बताया जा रहा है कि उनसे दिल्ली एक्साइज पॉलिसी से जुड़े मामले में ईडी ने पूछताछ की।

ये भी देखें : Arvind Kejriwal Phone Big Reveal :केजरीवाल के फोन में छिपा राज, पासवर्ड देने पर उछल पड़े!AAP

मीडिया के सवालों के जवाब में, गहलोत ने (Kailsh Gehlot ) कहा, “मैंने मुझसे पूछे गए सभी सवालों का जवाब दे दिया है। हालांकि सिविल लाइंस में एक सरकारी बंगला मुझे आवंटित किया गया था, लेकिन मैं हमेशा वसंत कुंज में अपने निजी आवास में रहता हूं क्योंकि मेरी पत्नी और बच्चे ऐसा करते हैं।” वहां नहीं जाना चाहता। विजय नायर आवंटित बंगले में रह रहे थे। कोई अनियमितता नहीं की गई।”

ये भी पढ़ें : Ajay Rai : मुख्तार के मौत पर बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, “जो दिवंगत हैं उनके बारे में…”

दूसरे समन पर पूछताछ के लिए अपनी उपस्थिति के बारे में गहलोत (Kailsh Gehlot ) ने स्पष्ट किया, “मैं दूसरे समन पर पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुआ। पहला समन एक महीने पहले विधान सभा सत्र के दौरान जारी किया गया था। मैंने कुछ समय का अनुरोध किया था। मैं कभी नहीं गया।” गोवा चुनाव अभियान का हिस्सा, और मैं इससे संबंधित किसी भी घटना से अनभिज्ञ हूं।”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर