Atishi Press Conference : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इस समय जेल में बंद हैं। और उनकी रिहाई के आसार दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल सीएम पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए अभी किसी को साफ तौर पर नहीं कहा गया है। ऐसे में बाहर किसी को तो मोर्चा संभालना होगा। बता दें कि इस बीच आज सुबह दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि बीजेपी ने मेरे एक करीबी सहयोगी के द्वारा मेरे राजनीतिक करियर को महफूज करने के लिए उन्होंने अपनी पार्टी में शामिल करने को मुझसे संपर्क किया। अगर भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होती हु तो वह आने वाले महीने में मुझे ED द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही आतिशी ने ये भी बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपना मन बना चुकी हैं कि आम आदमी पार्टी और उसमे शामिल सभी नेताओं को रास्ते से साफ करना चाहते हैं।
ये भी देखें : ममता बनर्जी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- CAA नागरिकों को विदेशी बनाने का जाल
दिल्ली की मंत्री (Atishi ) ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर को गिरफ्तार कर लिया गया है। परन्तु रविवार को रामलीला मैदान में हुई इंडिया गठबंधन की महारैली में लाखों लोगों के पहुंचने के बाद अब बीजेपी को लग रहा है कि आने वाले समय में 4 बड़े नेताओ को जेल का रास्ता दिखाया जाएगा। साथ ही ये दावा भी किया कि अभगि कुछ समय में ईडी मेरे निजी आवास पर छापेमारी करेगी। बस ये ही नहीं मेरे मेरे परिजन और रिश्तेदारों के घरों पर भी रेड मारी जाएगी। पहले तो हमे समन से डराया जाएगा उसके बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चार नेता होंगे गिरफ्तार
आतिशी (Atishi ) ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की मंशा है कि लोकसभा चुनाव से पहले आने वाले 2 महीनों के अंदर आम आदमी पार्टी के 4 नेताओं को गिरफ्तार करना है। आतिशी ने बताया कि मुझे, राघव चड्डा, दुर्गेश पाठक और सौरभ भारद्वाज को जेल का रास्ता दिखाएंगे। आप के नेताओं को जेल भेजने की साजिश की जा रही है। आतिशी ने कहा कि मैं भाजपा को ये बताना चाहूंगी कि हम इन धमकियों से डरने वाले नहीं है। आम आदमी पार्टी के सभी नेता देश को अपनी आखिरी सांस तक बचाने के लिए काम करते रहे है और काम करते रहेंगे। बेशक आप के सभी नेता को जेल में बंद कर दिया जाए फिर भी उनकी जगह पर 10 नए लोग इस जंग में अपना योगदान देने खड़े होंगे।