Afzal Ansari : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व नेता और गाजीपुर से वर्तमान सांसद अफजाल अंसारी के चुनाव लड़ने के फैसले पर संशय बना हुआ है। आपको बता दें कि गैंगस्टर मामले में मिली चार साल की सजा के खिलाफ अफजाल अंसारी की याचिका पर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट सुनवाई करेगा। इसके साथ ही अदालत अफजल की सजा बढ़ाने की अपील के संबंध में भाजपा के पूर्व विधायक कृष्णा नंद राय के परिवार की याचिका पर भी सुनवाई करेगी।
बता दें कि जस्टिस संजय सिंह की एकल पीठ दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करेगी। पिछले साल 29 अप्रैल को ग़ाज़ीपुर स्पेशल कोर्ट ने एक गैंगस्टर मामले में अफ़ज़ाल अंसारी को चार साल जेल की सज़ा सुनाई थी। यही सज़ा थी जिसके कारण अफ़ज़ल अंसारी को जेल जाना पड़ा और उनकी लोकसभा सदस्यता समाप्त हो गई।
ये भी देखें : अमित शाह ने पंडित नेहरू की सबसे बड़ी गलती बताई, जानें क्या किया दावा
हालांकि बाद में हाई कोर्ट ने अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने अफ़ज़ल अंसारी की चार साल की सज़ा पर भी रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट के स्थगन आदेश के बाद अफजाल अंसारी की संसदीय सदस्यता बहाल कर दी गई। समाजवादी पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए ग़ाज़ीपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। अगर हाई कोर्ट सजा बहाल करता है या सजा बढ़ाता है तो अफजाल अंसारी की चुनौतियां बढ़ जाएंगी और वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।
ये भी पढ़ें : Arvind Kejriwal : CM केजरीवाल की जेल में हुई तबीयत खराब, वजन भी हुआ काम
2019 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर गाजीपुर सीट से चुनाव जीतने वाले अफजाल अंसारी के भाई मुख्तार अंसारी का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।


