Mukhtar Ansari : मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार के दौरान गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी और गाज़ीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के बीच चल रहे विवाद ने सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई है। आपको बता दें कि दोनों के बीच तकरार का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है, जिस पर जनता की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
बता दें कि इस बीच अफजाल अंसारी ने भी घटना पर प्रतिक्रिया दी है। और बुधवार को अब्बास अंसारी ने अपने पिता मुख्तार की कब्र पर नमाज अदा की, जिसके बाद पुलिस उन्हें गाजीपुर जेल ले गई। अब्बास के कार्यक्रम के बाद अफजल ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि जब अब्बास को सुप्रीम कोर्ट ने कस्टडी पैरोल दी थी तो जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया था।
ये भी देखें : डिंपल के खिलाफ भाजपा ने उतारा अपना उम्मीदवार, जानिए कौन है जयवीर सिंह | UP News |
अफ़ज़ल ने कहा, “हमने प्रशासन के अधिकारियों से सुविधा सुनिश्चित करने के लिए कहा, उन्होंने कहा कि इसे रिश्तेदारों तक ही सीमित रखें। हमने देखा था कि जिस दिन मुख्तार (Mukhtar Ansari ) का शव आया था और उनके दफ़नाने के बाद मिट्टी देने को लेकर थोड़ा अप्रिय बयान आया था, इसलिए हमने ऐसा किया दुख के इस अवसर पर ऐसा कुछ नहीं चाहिए।”
क्या हुआ डीएम और अफ़ज़ल के बीच?
गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी की कब्र पर मिट्टी डालने को लेकर गाजीपुर डीएम आर्यका और अफजाल अंसारी के बीच विवाद हो गया था। दरअसल, उस वक्त जिले में धारा 144 लागू थी। ऐसे में गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि हर कोई कब्र पर मिट्टी नहीं डाल सकता।
बता दें कि अफजाल अंसारी ने इसको लेकर कहा कि कब्र पर मिट्टी डालने से कोई नहीं रोक सकता। वहीं डीएम आर्यका अखौरी ने अफजाल अंसारी को बताया कि इस समय धारा 144 लागू है। ऐसे में यहां ज्यादा भीड़ इकट्ठा नहीं कर सकते है। इस पर अफजाल अंसारी ने दोबारा दोहराया कि लोगों को कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता। अफजाल अंसारी ने साफ कहा कि यह एक परंपरा है। ऐसा करने से लोगों को नहीं रोका जा सकता।
डीएम ने कहा कि आपने इसके लिए अनुमति नहीं ली है, पूरा शहर मिट्टी नहीं देगा। केवल परिवार और खास लोग ही कब्र पर मिट्टी डाल सकते हैं। इस पर अफजाल अंसारी ने डीएम से कहा कि शहर ही नहीं, जहां भी कोई मिट्टी देना चाहेगा, वह यहां आकर मिट्टी देगा। अफजाल अंसारी ने कहा कि धारा 144 लागू होने के बाद भी किसी को कब्र पर मिट्टी डालने से नहीं रोका जा सकता है।