Mainpuri Election News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा उम्मीदवार जयवीर सिंह के समर्थन में मैनपुरी में रोड शो किया। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले मैनपुरी में योगी के रोड शो के दौरान भारी भीड़ उमड़ी। भाजपा कार्यकर्ता भी बुलडोजर पर खड़े होकर सीएम योगी का स्वागत करते नजर आए।
बता दें कि जैसे-जैसे रोड शो इलाके से आगे बढ़ा, लोगों ने अपने घरों से सीएम योगी का फूलों से स्वागत किया। इस दौरान सीएम योगी मुस्कुराते हुए और हाथ हिलाकर जीत का संकेत देते नजर आए। भाजपा ने मैनपुरी से जयवीर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। जयवीर सिंह वर्तमान में योगी सरकार में पर्यटन मंत्री हैं और मैनपुरी सदर से विधायक भी हैं।
ये भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : ‘शिव और राम’ पर मल्लिकार्जुन VS चिराग पासवान की बयानबाजी | Breaking News
वहीं समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से मौजूदा सांसद डिंपल यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। डिंपल यादव ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी। इससे पहले वह कन्नौज से भी दो बार चुनाव जीत चुकी हैं।
डिंपल यादव के राजनीति में आने की बात करें तो 2012 में जब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी और अखिलेश यादव राज्य के मुख्यमंत्री बने, उस समय डिंपल कन्नौज से सांसद थीं। इसके बाद उन्होंने अपनी संसदीय सीट से इस्तीफा दे दिया और चुनावी मैदान में उतर गईं। इसके बाद 2014 में उन्होंने फिर से कन्नौज से चुनाव जीता। हालांकि, 2019 में वह कन्नौज में सुब्रत पाठक से चुनाव हार गईं।