Ayodhya News : अयोध्या की जनता पीएम मोदी के आगमन को लेकर उनका बेसब्री से इंतजार है। आपको बता कि अयोध्या वालों ने साज सज्जा मे कोई क़स्र नहीं छोड़ी है वहीं मुख्य स्थान पर भगवा झंडे लगाए गए हैं। जगह-जगह पर फूलों की बारिश की जायेगी। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी भी रोड शो में शामिल होंगे।
बता दें कि मोदी सुग्रीव किला से लेकर लता चौक तक रोड शो करेंगे। इस दौरान 75 मुख्य मार्ग पर उनके स्वागत की तैयारी की गई है सभी स्थानों पर अलग अलग वर्ग के लिए पीएम नरेंद्र मोदी पर फूलों की बारिश कर उनका अभिनंदन करेंगे। इनमें गुलाब की पंखुड़ियां की मात्रा अधिक शामिल है, इसके लिए 100 क्विंटल फूल बिकड़ी हुइ हैं।
ये भी देखें : Lok Sabha Election 2024 : HD Revanna के हिरासत में लिए जाने पर Mallikarjun Kharge का बयान | News |
रामलीला का भी करेंगे दर्शन
पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या (Ayodhya) आगमन को लेकर भव्य साज-सजावट की गई है। मुख्य स्थान पर हर घरों पर भगवा झंडे लगाए गए हैं। राम जन्मभूमि अयोध्या के गेट नंबर 11 को पूरा राममंदिर की थीम पर सजाया गया है। रामलला के बाल स्वरूप के चित्र सहित राममंदिर का मॉडल, बालकराम की छवि 50 किलो फूल से बनाया गया है।
मुख्य स्थान पर टेढ़ीबाजार से लता चौक तक बैरियर लगाए जा रहा हैं, इन पर पीतांबरी भी चढ़ाया जाएगा। पीएम मोदी के स्वागत के लिए 75 ब्लॉक बनाया जा रहा हैं। इन ब्लॉकों में अलग-अलग वर्ग के साधु-संत, व्यापारी, अधिवक्ता, चिकित्सक,महिला शक्ति, सांस्कृतिक टीमें मोदी का फुल की बारिश कर के स्वागत करेंगे। शाम के समय पीएम मोदी रामलीला का भी दर्शन करेंगे।
मोदी के साथ योगी भी करेंगे रोड शो
पीएम मोदी और सीएम योगी रथ से रोड शो करेंगे, उनके लिए भाजपा के लखनऊ कार्यालय से रथ अयोध्या लाए गए है। सुरक्षा के लिए भी ध्यान रखा गया है। रथ के सामने की ओर मोदी की तस्वीर लगाई गई है। पुलिस लाइन में ही सजाने-संवारने की प्रक्रिया पूरी किया जाएगा।


