राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

जानिए कौन है श्याम सिंह यादव, जिन्हें बसपा ने जौनपुर से बनाया उम्मीदवार

by | May 6, 2024 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट सुर्खियों में बनी हुए है। बता दें कि नामांकन के अंतिम दिन बसपा ने जौनपुर में अपना प्रत्याशी बदल दिया है। मायावती की पार्टी ने जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी को हटाकर फिर से श्याम सिंह यादव को टिकट दे दिया है। वर्तमान में श्याम सिंह यादव बसपा के टिकट पर जौनपुर से सांसद हैं। लेकिन, इस बार उनके जगह पर श्रीकला रेड्डी को उम्मीदवार बनाया गया था। कुछ दिन पहले ही श्रीकला रेड्डी ने भी अपना नामांकन करवाया था। श्याम सिंह यादव फिर एक बार जौनपुर से चुनावी मैदान में होगें।

यें भी देखें ; Ghazipur News : बहन बनी शिवभक्त, भाई बना तिलकधारी, चुनाव के पहले अंसारी परिवार क्यों बना हिंदूवादी

बता दें कि बसपा के सांसद श्याम सिंह यादव ने बताया कि पार्टी ने फिर से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है। श्याम सिंह का कहना है कि रात के 1 बजे बसपा सुप्रीमो मायावती का मेरे पास फोन आया था और उन्होंने कहा था कि उन्हें फिर से जौनपुर से उम्मीदवार बनाया जा रहा है।

यें भी पढ़ें : धनंजय सिंह को लगा बड़ा झटकाLok Sabha Election 2024 : समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के बीच संगठन में किया बदलाव, जानिए किसे बनाया प्रदेश अध्यक्ष

जानकारी के अनुसार, श्याम सिंह यादव PCS में अधिकारी रहे है। श्याम सिंह यादव मूल रूप से जौनपुर के गांव रानीपट्टी (थाना- मड़ियाहूं) के निवासी हैं। पीसीएस के अधिकारी भी रह चुके है। उन्हें शूटिंग व घुड़सवारी का काफी शौक है। यूपी के स्टेट रायफल एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। अगर उनकी पढ़ाई की बात करें तो उन्होनें इलाहाबाद विश्व विद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट हैं। लॉ की भी पढ़ाई की है। उनकी तैनाती बलिया, बिजनौर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर और मेरठ के आदि जिलों में उप जिलाधिकारी के तौर पर रह कर काम कर चुके है।

गौर करने वाली बात यह है कि हाल ही में धनंजय सिंह ने जेल से रिहा होते ही जौनपुर पहुंचे थे। ऐसे में उम्मीद थी कि जौनपुर में धनंजय अपनी पत्नी श्रीकला को जिताने के लिए पूरी कोशिश में लग जाएगें। लेकिन इससे पहले ही बसपा ने अचानक श्रीकला का टिकट काट दिया। बता दें कि श्रीकला रेड्डी बसपा प्रत्याशी के तौर पर जौनपुर से लोकसभा क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार कर रही थी। लेकिन अब उनका टिकट बसपा ने काट दिया गया है

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर