Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में तीसरे चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। आपको बता दें कि मतदान के शुरू होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में अहमदाबाद के गांधीनगर में वोट डाला। PM मोदी इस दौरान एक अलग जोश में दिखाई दिए। प्रधानमंत्री के साथ भारत के गृह मंत्री और गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार अमित शाह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
बता दें कि अहमदाबाद की गांधीनगर सीट पर गृह मंत्री अमित शाह खुद चुनावी मैदान में उतर कर यहां का मोर्चा संभाला है। मतदान के बाद पीएम मोदी ने नागरिकों से चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने और लगन से मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने देश में पड़ रही भीषण गर्मी से बचने और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के महत्व पर भी जोर दिया।
ये भी देखें : Ghazipur News : बहन बनी शिवभक्त, भाई बना तिलकधारी, चुनाव के पहले अंसारी परिवार क्यों बना हिंदूवादी
PM मोदी ने जनता से की अपील
हालांकि, उन्होंने सभी से अपने नागरिक कर्तव्य को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए लोकतंत्र में भागीदारी जरूरी है। मतदान के बाद पीएम मोदी ने मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों से बातचीत की। उन्होंने बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिए और उनसे प्यार से बात करते नजर आए।
तीसरे चरण के मतदान में 11 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 93 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम और गोवा में मतदान हो रहा है। इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की एक-एक सीट के लिए भी मतदान हो रहा है।


