राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Kanpur News : दिल्ली NCR और लखनऊ के बाद क्या अब कानपुर के 7 स्कूलों का नंबर, वोटिंग के दिन मिली बम से उड़ाने की धमकी

by | May 15, 2024 | अपना यूपी, कानपुर, क्राइम, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, लखनऊ

Kanpur News : कानपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि दिल्ली NCR और लखनऊ के बाद अब कानपुर के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 13 मई को ई-मेल के जरिए इन्हें बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। लेकिन, उस दिन वोटिंग के चलते स्कूल की छुट्टी थी, इसलिए मेल चेक नहीं हुआ।

14 मई की शाम को जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। आज पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड जांच करने पहुंचा। पुलिस कमिश्नर से स्कूल प्रबंधकों ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि धमकी भरे ई-मेल में रूसी सर्वर का इस्तेमाल हुआ है।

ये भी देखें : Arvind Kejrival News : बीजेपी नेता ने स्वाति मालीवाल के जरिए केजरीवाल पर साधा निशाना । #kejriwal

कई स्कूल आज ऐहतियात के तौर पर बंद थे तो कई स्कूलों में पढ़ाई चल रही थी। इसी बीच भारी फोर्स और बम स्क्वायड को देखकर बच्चे सहम गए। टीम स्कूलों में जांच कर रही है। हालांकि अभी तक बम जैसा कुछ मिला नहीं। जानकारों की मानें तो चुनाव को प्रभावित करने के लिए 13 मई को मेल भेजी गई थी, लेकिन स्कूल प्रबंधकों को इसकी जानकारी बाद में हो सकी। जिन स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई, उनमें कई स्कूल मतदान केंद्र बनाए गए थे। वोटिंग वाले दिन दहशत का माहौल बनाने की साजिश थी।

(Kanpur) गुलमोहर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अमिता तिवारी ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने पूरे स्कूल का निरीक्षण किया और बम निरोधक दस्ते ने भी चप्पे चप्पे की छानबीन की, लेकिन कुछ भी नहीं मिला। आज स्कूल बंद कर दिया गया है। कल से अपने समय पर स्कूल खुलेगा।अब तक की जांच में बम जैसा कुछ नहीं मिला पुलिस के मुताबिक, बर्रा-8 के केडीएमए स्कूल, नौबस्ता के गुलमोहर स्कूल, नजीराबाद के सनातन धर्म मंदिर स्कूल समेत 7 स्कूलों को मंगलवार देर शाम बम से उड़ाने की धमकी मिली। स्कूलों ने ई-मेल की कॉपियां निकालकर अपने क्षेत्र के थानों और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सक्रिय हुई और स्कूलों में जांच पड़ताल कराई।

ये भी पढ़ें : UP News : हरदोई में मिली पैसों से भरी बोरियां, जानिए खजाने के ढेर में थे कुल कितने पैसे

तलाशी में बम जैसा कुछ न मिलने पर स्कूलों को ऐहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है।पुलिस के मुताबिक, ई-मेल वाईफाई नेटवर्क के जरिए भेजी गई है या वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) का इस्तेमाल किया गया है, इसका पता किया जा रहा है। इंस्ट्रूमेंट के नाम से आई ई-मेल को भेजने के लिए जीमेल का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें भेजने वाले के नाम के स्थान पर instrumentinbox.ru लिखा है। इसके अलावा केडीएमए स्कूल को जो ई-मेल आई है, उसमें रिसीवर ईमेल के स्थान पर kv2armapur@gmail.com लिखा है। एसओ नजीराबाद कौशलेन्द्र सिंह के मुताबिक, सनातन धर्म स्कूल में जो मेल आई है, उसमें रिसीवर ईमेल में एक अन्य स्कूल का नाम लिखा है।

वहीं रविन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि जयपुर, गुड़गांव, गाजियाबाद, दिल्ली और लखनऊ के पुलिस अधिकारियों से ई-मेल को लेकर चर्चा की गई है। वहां पर अधिकारियों ने जानकारी दी है कि जिस डोमेन से कानपुर (Kanpur) के स्कूलों में ई-मेल आया है। उसी डोमेन का वहां भी प्रयोग हुआ है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर