Jaunpur News : उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। आपको बता दें कि जौनपुर शाहगंज कोतवाली अंतर्गत छिड़वा भादी गांव में मुख्यमंत्री के इंस्टाग्राम पर पोस्ट पर कमेंट करने के मामले को लेकर दो वर्गों में लाठी डंडे और पत्थर से जमकर मारपीट हो गई।
ये भी देखें : Nitish Kumar on PM Modi : नीतीश कुमार की बात पर हंस पड़े पीएम मोदी | Election 2024 |
11 लोग घायल
बताया जा रहा है कि जौनपुर (Jaunpur) में दोनों वर्गों की लड़ाई में 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें शाहगंज पुरुष अस्पताल पहुंचाया गया है। जिनमें से 6 लोगों को घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
फोर्स तैनात
इस मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनोज ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर घटना को संज्ञान में लिया और 4 लोगों को हिरासत में भी ले लिया। जिसके बाद अब उनसे पूछताछ की जा रही है, लड़ाई के दौरान घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया दिया गया है। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जौनपुर (Jaunpur) घटना स्थल पर फोर्स को तैनात कर दिया गया है।


