Arvind Kejriwal News : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि उनकी गिरफ्तारी गलत नहीं थी।
मिली जानकारी के अनुसार 145 दिन (लगभग 5 महीने) से जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज बाहर आ सकते है। बता दें कि 10-10 लाख के दो निजी मुचलके भरने होंगे।
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि चूंकि आरोपपत्र दाखिल हो चुका है और निकट भविष्य में मुकदमा खत्म होने की संभावना नहीं है, इसलिए केजरीवाल को लंबे समय तक जेल में रखने का कोई औचित्य नहीं है। केजरीवाल को 10 लाख रुपये का जमानत बांड भरना होगा। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 5 सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
26 जून Arvind Kejriwal को सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
केजरीवाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार मामले में अपनी गिरफ्तारी और जमानत से इनकार को चुनौती देते हुए दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की थीं। सीबीआई ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक को 26 जून को गिरफ्तार किया था, जब वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में थे। बाद में, उन्हें ईडी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी थी। हालांकि, सीबीआई मामले में गिरफ्तारी के कारण उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जा सका। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी को उचित माना था।