राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi Assembly Election : AAP ने विधानसभा चुनाव के लिए कस ली है कमर, जारी कर सकते है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

by | Nov 21, 2024 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Delhi Assembly Election : आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आज AAP की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की महत्वपूर्ण बैठक होनी है। इस बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी और संभावना है कि उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी की जाए। 

चुनाव से पहले दिल्ली की राजनीति में नेताओं का दल बदलने का सिलसिला तेज हो गया है। हाल ही में AAP के पूर्व नेता और दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम लिया। दूसरी ओर, बीजेपी के पूर्व नेता और दो बार के विधायक रहे अनित झा ने आम आदमी पार्टी में शामिल होकर सभी को चौंका दिया। इसके अलावा, बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर, जो तीन बार विधायक और तीन बार काउंसलर रह चुके हैं, भी AAP में शामिल हो गए हैं। 

दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव फरवरी 2025 से पहले कराए जाने की संभावना है। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है, लेकिन चुनाव फरवरी 2024 में ही होने की संभावना जताई जा रही है। 

हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद आतिशी को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री बनाया गया। आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनी हैं। उनसे पहले सुषमा स्वराज और शीला दीक्षित इस पद पर रह चुकी हैं। 

आम आदमी पार्टी के साथ-साथ बीजेपी ने भी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने खास रणनीति तैयार करते हुए अपने मजबूत छवि वाले नेताओं को मैदान में उतारने की योजना बनाई है। बीजेपी इस बार 10 पार्षदों और एल्डरमैन को चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है। प्रचार अभियान को तेज करने के लिए पार्टी अंतिम सप्ताह से विशेष प्रचार योजनाएं शुरू करेगी। 

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 सीटें जीती थीं। 70 सीटों वाले विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 36 है, जिसे AAP ने बड़े अंतर से पार कर लिया था। वहीं, बीजेपी को केवल 8 सीटें मिली थीं। 

AAP को 2020 में 53.57% वोट शेयर मिला था, जबकि बीजेपी को 38.51% और कांग्रेस को मात्र 4.26% वोट मिले थे। इस बार के चुनाव में आप और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें : UP News : सीएम योगी आज लखनऊ में देखेंगे फिल्म “द साबरमती रिपोर्ट”

ये भी देखें : Maharashtra और Jharkhand चुनाव पर Sudhanshu Trivedi का बड़ा दावा, कहा- हमें पूरा विश्वास है…


अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर