राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi News : केजरीवाल पर पानी फेंकने को लेकर भाजपा का पलटवार, कहा – ‘AAP प्रमुख ही लेखक, निर्देशक और…’

by | Dec 1, 2024 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Delhi News : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर हाल ही में हुए कथित हमले को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एक “नाटक” करार दिया है। शनिवार को ग्रेटर कैलाश में एक पदयात्रा के दौरान, केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने पानी फेंकने की कोशिश की, जिसके बाद उनके सुरक्षा कर्मचारियों ने उसे पकड़ लिया। 

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस घटना को फर्जी सहानुभूति अर्जित करने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा, “लोगों में अरविंद केजरीवाल के प्रति गुस्सा है क्योंकि उन्होंने जनता को धोखा दिया और दिल्ली में ‘शीश महल’ बनाया। आप शासन पर वोट मांगने की स्थिति में नहीं है, इसलिए केजरीवाल नकली सहानुभूति कार्ड खेल रहे हैं। इस नाटक के लेखक, निर्देशक और निर्माता अरविंद केजरीवाल खुद हैं।” 

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस ने भी इस घटना को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा, “जब भी दिल्ली में चुनाव आते हैं, अरविंद केजरीवाल ऐसे ‘नाटक’ करते हैं। कांग्रेस ने भी आरोप लगाया है कि ये सिर्फ सहानुभूति पाने का प्रयास है। केजरीवाल और आप को यह स्पष्ट करना चाहिए कि यह जनता का गुस्सा है या खुद का रचा हुआ नाटक।” 

बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने भी इसे “ड्रामा” करार दिया। (Delhi News) उन्होंने कहा, “केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ। यह सब उनके ही लोगों का काम है। चार दिन बाद यह साफ हो जाएगा।” 

आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल लगातार सवाल उठाते रहे हैं। इसे सुधारने के बजाय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर यह हमला करवाया। यह पहली बार नहीं है। कल, एक बीजेपी सदस्य ने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका। यह घटना साबित करती है कि बीजेपी हमले करवा रही है।” 

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने प्रचार अभियानों को तेज कर दिया है और जमीनी स्तर पर समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है। वहीं, बीजेपी और कांग्रेस लगातार आप और केजरीवाल पर निशाना साध रही हैं। 

ये भी पढ़ें : Budaun News : ओवैसी ने बदायूं की जामा मस्जिद मामले को लेकर सरकार पर बोला हमला, कहा – ‘मुस्लिमों को ASI की खुदाई में…’

ये भी देखें : Sambhal Violence पर Acharya Pramod Krishnam का बड़ा बयान | Dainik Hint |

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर