Delhi Elections 2025 : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज (18 दिसंबर) को दोपहर एक बजे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान वह बुजुर्गों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं, जो उनके स्वास्थ्य और हेल्थकेयर से संबंधित हो सकती है।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी। उन्होंने लिखा,
“आज दोपहर 1 बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं। ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी।”
महिलाओं के लिए लाई गई ‘महिला सम्मान योजना’
12 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ का ऐलान किया था। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने 1000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके साथ ही केजरीवाल ने घोषणा की कि चुनाव के बाद इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा।
बुजुर्गों और महिलाओं पर फोकस
दिल्ली में फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी महिलाओं और बुजुर्गों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है। महिलाओं के लिए जहां ‘महिला सम्मान योजना’ लाई गई है, वहीं आज की घोषणा बुजुर्गों के लिए की जा सकती है। माना जा रहा है कि यह योजना दिल्ली के हेल्थकेयर मॉडल को और मजबूत करने के साथ-साथ बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर कोई नई सुविधा प्रदान कर सकती है।
चौथी बार सत्ता में आने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है। आप पार्टी पिछले 10 वर्षों से सरकार में है और इस बार चौथी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है। एंटी-इनकंबेंसी को मात देने के लिए पार्टी ने महिलाओं और बुजुर्गों के लिए योजनाओं का ऐलान कर उनके समर्थन को मजबूत करने की रणनीति बनाई है।
ये भी पढ़ें : Raja Bhaiya News : यूपी विधानसभा में संभल मामले को लेकर राजा भैया का बयान वायरल