उत्तर प्रदेश के देवरिया हत्याकांड मामले में 6 लोगों की मौत ने पुरे देश को हिला के रख दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमीनी विवाद में छह लोगों की हत्या को लेकर सख्त है। वहीं कानून व्यवस्था और मंडलीय विकास कार्य परीक्षण के दौरान सीएम योगी ने सख्त नजर आए। सीएम योगी ने चेतावनी दी है कि ऐसी वारदात होने पर तहसील अफसर और संबंधित जिलों की खेर नहीं होगी।सीएम योगी ने 48 घंटो में विरासत से संबंधित मामलों और अफसरों को पैमाइश खत्म करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि जनसमस्याओ के समाधान को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
देवरिया हत्याकांड मामले के बाद राजकीय कार्यों में ढील देने वाले अफसरों को माफ़ नहीं किया जायेगा। योगी जी ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी समाधान दिवस के दिन आई समस्याओं को सुलझाने के लिए स्थल पर जाये। वह कहते है कि किसी भी कमजोर कर्मठ की कार्य भूमि पर अवैध कब्जे के मामले को गंभीरता से लिया जाए। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी और मंडलायुक्त सभी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े थे। इस बैठक को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने भी सम्बोधित किया। साथ ही उन्होंने जमीन से जुड़े विवाद की समस्या को सुलझाने के लिए एक अभियान चलाने को कहा है।
अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – मुख्य सचिव
मुख्य सचिव कहते है कि जमीन पर अवैध कब्जा करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को विधायकों एवं सांसदों के फोन उठाने की हिदायत दी है। इसके साथ ही मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र कहते है कि अधिकारी व्यस्त रहने पर बाद में कॉल करके विधायकों और सांसदों से सम्पर्क करेंगे। कुछ दिनों पहले जनप्रतिन्धियों के फ़ोन के उत्तर न देने के मामले सामने आए है। एक बार फिर से मुख्य सचिव ने अधिकारियो को फ़ोन उठाने का आदेश दिया है। सुल्तानपुर में 6 लोगों और डॉक्टर की हत्या ने कानून व्यवस्ता पर कई सवाल खड़े क्र दिए है।