राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Gopal Rai News : चुनाव से पहले गोलपाल राय का बड़ा दावा, कहा – ‘दिल्ली में तीसरी बार फिर वापसी करेगी AAP सरकार…’

by | Jan 7, 2025 | देश, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Gopal Rai News : दिल्ली सरकार के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने दावा किया है कि दिल्ली में उनकी पार्टी तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को दिल्ली सरकार के कामकाज पर वोट मिलेगा, जबकि भाजपा के पास गिनाने के लिए कोई ठोस काम नहीं है। गोपाल राय ने कहा कि भाजपा आज दिल्ली में पूरी तरह से भ्रमित है और यह नहीं जानती कि वह किस मुद्दे पर चुनावी अभियान चला रही है।

गोपाल राय ने मीडिया से बातचीत में दिल्ली के सत्ता संग्राम के साथ-साथ अपने निजी सियासी सफर के कुछ अनजाने पहलुओं पर भी बात की। उन्होंने माना कि आम लोगों में जो भी गिला-शिकवा था, वह पिछले दो महीनों में दूर हो चुका है। उनके मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा घोषित की गई योजनाओं ने लोगों को आम आदमी पार्टी के पक्ष में लामबंद करने में मदद की है।

जब गोपाल राय से पूछा गया कि क्या पार्टी ने टिकटों के बदलाव का फैसला किया है, तो उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी ने सर्वे के आधार पर लिया है। उनका मानना है कि टिकटों के चयन में जनता की राय और पार्टी के अंदर की स्थिति को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है।

गोपाल राय ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के पास दिल्ली में चुनावी प्रचार के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। वह सुबह फ्रीबीज का विरोध करती है, और शाम होते-होते विरोध को बंद कर देती है। राय ने कहा कि भाजपा के नेताओं को यह भी समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस मुद्दे पर चुनावी अभियान चला रहे हैं। उनके अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो-दो रैलियां की हैं, लेकिन इससे जमीन पर कोई हलचल नहीं है।

गोपाल राय ने यह भी कहा कि नई सरकार बनने के बाद भी दिल्ली सरकार उसी संवैधानिक ढांचे में काम करती रहेगी, जैसा पहले करती रही है। उन्होंने दावा किया कि आप सरकार ने कई ऐसे काम किए हैं, जिन पर भाजपा ने हमेशा रोड़े अटकाने की कोशिश की है। राय ने यह भी कहा कि पिछले दो सालों में भाजपा ने महाराष्ट्र की तर्ज पर दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चलाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद उनकी सरकार ने जनता के लिए काम किया और आगे भी यही काम जारी रहेगा।

गोपाल राय ने दिल्ली के आर्थिक मॉडल को लेकर भी अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए यह जरूरी है कि जनता के पास पैसा हो, ताकि उनकी क्रय शक्ति बढ़े और अर्थव्यवस्था आगे बढ़े। राय का मानना है कि इससे बाजार में गति आएगी और रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे।

गोपाल राय ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर अपनी सरकार के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि 2016 में दिल्ली में केवल 109 दिन हवा साफ रही थी, जबकि 2023 में यह संख्या बढ़कर 209 दिन हो गई। उनका कहना है कि यदि दिल्ली सरकार को पिछले दो वर्षों में परेशान नहीं किया जाता तो वह प्रदूषण और जनहित के अन्य मुद्दों पर और अधिक काम कर पाती।

ये भी पढ़़ें : Delhi Election 2025 Dates : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, दोपहर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिलेगी सारी जानकारी

ये भी देखें : Delhi Election के बीच गरमाया ‘वोट घोटाले’ का मुद्दा, CM Atishi ने उठाए सवाल

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर