राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi Assembly Election 2025 : AAP के वोटर्स पर बीजेपी की नजर, अमित शाह करेंगे झुग्गियों के प्रधानों से बातचीत

by | Jan 9, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली में इस समय ‘आप’ और बीजेपी के बीच वोटर्स को लेकर जोरदार लड़ाई छिड़ी हुई है। आपको बता दें कि बीजेपी इस बार पूरी तरह से इस वोट बैंक पर कब्जा जमाने की कोशिश में है, जिसे पहले ‘आप’ ने अपने पक्ष में किया था। बीजेपी ने ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना के तहत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को 1675 फ्लैटों की चाबियां सौंपकर एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है। अब बीजेपी इस योजना को और पुख्ता करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ मिलकर इसे अंतिम रूप देने की तैयारी में है।

अमित शाह 11 जनवरी को दिल्ली की झुग्गियों के प्रधानों से मुलाकात करने वाले हैं, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है। इस मुलाकात के बाद ‘आप’ को चिंता है कि इस बार झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाला वोट उसके हाथ से फिसल न जाए। क्योंकि दिल्ली की 20 विधानसभा सीटों का फैसला झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग ही करेंगे। दिल्ली की 750 झुग्गियों में करीब 30 लाख लोग रहते हैं, जिनमें से आधे रजिस्टर्ड वोटर्स हैं।

अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली ‘आप’ पार्टी ने पिछले कार्यकाल में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों का पूरा वोट बैंक अपने पक्ष में किया था। इन वोटर्स की भूमिका सत्ता के रास्ते को तय करने में महत्वपूर्ण मानी जाती है। 2020 में, झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले करीब 61% वोटर्स ने ‘आप’ को अपना वोट दिया था, जबकि 2015 में यह आंकड़ा 66% था। अब, 26 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर बीजेपी इन वोटर्स पर सेंधमारी करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है ताकि सत्ता की ओर अपना रास्ता साफ कर सके।

दिल्ली की झुग्गियों के प्रधानों का वोटर्स पर अच्छा खासा प्रभाव होता है। बीजेपी ने फ्लैटों की चाबियां सौंपने के बाद अब इन प्रधानों के माध्यम से सॉफ्ट माइंड तैयार किया है। इसके बाद, 11 जनवरी को अमित शाह दिल्ली के झुग्गी प्रधानों से मिलकर चुनावी रणनीति तय करेंगे और बूथ लेवल पर वोट बैंक को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी प्रधान बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ग्राउंड लेवल पर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले वोटर्स को बीजेपी के पक्ष में करने की पूरी कोशिश करेंगे।

ये भी पढ़़ें : Delhi Election 2025 Dates : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, दोपहर की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिलेगी सारी जानकारी

ये भी देखें : Delhi Election के बीच गरमाया ‘वोट घोटाले’ का मुद्दा, CM Atishi ने उठाए सवाल

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर