Delhi Assembly Election 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इस क्रम में पार्टी ने बुधवार को दो विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी बदलने का फैसला लिया। अब नरेला विधानसभा सीट से शरद चौहान और हरि नगर विधानसभा सीट से सुरिंदर सेतिया को प्रत्याशी बनाया गया है।
नामांकन से पहले क्यों हुआ प्रत्याशी का बदलाव?
नरेला विधानसभा सीट से शरद चौहान, जो वर्तमान में आम आदमी पार्टी के विधायक हैं, इस बार टिकट से वंचित हो गए थे। पहले पार्टी ने नरेला से दिनेश भारद्वाज को प्रत्याशी घोषित किया था। वहीं, हरि नगर विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक राजकुमारी ढिल्लो का टिकट भी नामांकन से पहले कट गया है।
राजकुमारी ढिल्लो के नाम की पहले घोषणा की गई थी और वे प्रचार भी कर रही थीं, लेकिन प्रचार की गति धीमी थी। इसके बाद पार्टी ने फिर से सर्वे कराया, जिसमें सुरिंदर सेतिया को राजकुमारी ढिल्लो से मजबूत प्रत्याशी माना गया। इस सर्वे के आधार पर पार्टी ने प्रत्याशी बदलने का निर्णय लिया।
भाजपा और कांग्रेस के नेता आम आदमी पार्टी में शामिल
दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) से ठीक पहले भाजपा और कांग्रेस के कई प्रमुख नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को भाजपा की पूर्व पार्षद और नजफगढ़ जिला की उपाध्यक्ष रेखा विनय चौहान आम आदमी पार्टी में शामिल हो गईं। उनके साथ 2020 में भाजपा से पार्षद प्रत्याशी रहे विनय चौहान और आदर्श नगर वार्ड-15 से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे वीरेंद्र गोयल समेत कई अन्य नेताओं ने भी पार्टी जॉइन की।
इस अवसर पर द्वारका से विधायक विनय मिश्रा और डाबरी वार्ड से पार्षद तिलोत्मा चौधरी भी उपस्थित थीं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इन सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी का परिवार लगातार मजबूत होता जा रहा है।”
ये भी देखें : Bihar के किसानों की बल्ले-बल्ले, Nitish Government ने कर दिया बड़ा ऐलान