राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

गुस्से में है इज़राइल, गाजा हमले के बाद कहा- युद्ध के लिए हम भी तैयार

by | Oct 7, 2023 | बड़ी खबर

इजराइल से एक बड़ी खबर सामने आयी है। गाजा ने इजराइल (Israel) पर मिसाइल छोड़ने की खबर मिली है। मिली जानकारी अनुसार इजराइल में रिहायशी इलाको को गाजा ने अपना निशाना बनाया हैं। आपको बता दें कि इजराइल में कई उग्रपंथियों के घुसाने की जानकारी मिली है। हालांकि अभी तक किसी ने भी हमास उग्रपंथियों के मिलने बात पर मोहर नहीं लगाई है।

साइरन के साथ शुरू हुई सुबह 

इजराइल (Israel) ने गाजा रॉकेट हमले के बाद बयान में कहा है कि हम इस युद्ध के लिए तैयार है। इस हमले के बाद हमले को लेकर एक एक्स पर इजराइल डिफेंस की तरफ पोस्ट जारी किया गया है। गाजा के रॉकेट छोड़ने की वजह से आज की सुबह हमारी साइरन के साथ शुरू हुई है। उनका कहना है कि हम अपनी रक्षा के लिए स्वय सक्षम है।

गाजा का चूका था पहला निशाना

वही बता दें कि इजराइल (Israel) पर ये पहली बार गाजा ने हमला नहीं किया था। इससे पहले पिछले साल भी गाजा हम पर हमला कर चूका है। इससे पहले वाला रॉकेट आयरन डॉम वायु द्वारा रोक दिया गया था। गाजा से एक रॉकेट छोड़ने की तयारी की गई थी। इसलिए सेना की तरफ से एक बयान जारी किया गया कि वीरवार की रात 9 बजे इजराइल के पास के शहरों को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया था। रात 10 बजे के करीब गाजा ने इजराइल पर रॉकेट छोड़ा। परन्तु अपने निशाने पर पहुंचने से पहले ही गाजा पट्टी में गिर गया।

यह भी पढ़े :-यूपी में रातों-रात खुल गया हजारों पुलिस कर्मियों की किस्मत का ताला, चीफ कॉन्स्टेबल के पद से बने SI

पिछले साल इजराइल (Israel) में नेतन्याहू और उनके साथ देने वालो ने संसद में बहुमत मिलने के बाद हमला किया था। मिली जानकारी के अनुसार हमले से पहले नेतन्याहू ने विजय रैली के दौरान कहा था कि हम जीत की कगार पर है।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर