राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

कांग्रेस पार्टी ने एक सदस्य के अपशब्द बोलने पर की निंदा तो दूसरे को किया पार्टी में शामिल

by | Oct 8, 2023 | बड़ी खबर, राजनीति

कांग्रेस टिकट पर सहारनपुर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे इमरान मसूद (Imran Masood) के बयान के चलते वह चर्चा का केंद्र बन गए। उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को ‘बोटी-बोटी’ कर देने की धमकी दी थी। मुसलमानो की जनसख्या बताते हुए धमकी देते है कि यूपी में 42 फीसदी मुस्लमान हैं और गुजरात में 4 फीसदी मुसलमान है। हम जान से मार डालेंगे। 10 साल बाद आज इमरान मसूद फिर से कांग्रेस में शामिल हो रहे है। इमरान मसूद उम्मीद करते है की कांग्रेस पार्टी उन्हें लोकसभा का टिकट अवश्य देगी।

रमेश बिधूड़ी के धार्मिक पहचान को लेकर अपशब्द कहने पर राहुल गांधी ने लगाई झाड़

पहले हम यह बात करते है कि इमरान मसूद (Imran Masood) को राहुल गांधी ने अपनी पार्टी में शामिल होने की अनुमति कैसे दी। बीजेपी सांसद ने जब संसद में जब दानिश अली की धार्मिक पहचान को लेकर रमेश बिधूड़ी ने कटु शब्दों का प्रयोग किया था। तब दानिश अली के घर जा कर इसका विरोध जरते हुए राहुल गांधी ने अपनी अनुभूति व्यक्त की थी।

वह इस प्रकार की बदजुबानी की निंदा करते है , किसी के धार्मिक आधार को लेकर किसी को बुरा कहना उसने बिलकुल भी मंजूर नहीं है। लेकिन कांग्रेस पार्टी इमरान मसूद (Imran Masood) को अपनी पार्टी में शामिल करने की अनुमति देकर एक और सन्देश दे रहे है। कि अगर किसी बीजेपी नेता को अगर बुरा भला कहा गया है तो उसको अनदेखा किया सकता है उस बाद बात का बुरा नहीं मानना चाहिए। आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी में इमरान मसूद की वापसी इस बात पर इशारा करती है।

विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान वीडियो हुआ था वाइरल

ये बात जब की है जब यूपी के विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी में जब टिकट का बटवारा चल था। तभी इमरान मसूद का एक 18 सेकंड का संवेदना एक वीडियो वाइरल हुआ था। “दुआ करो अल्लाह से, अबे दूसरों के पैर पकड़वा रहे हो, बहुत मना लिया. तुम मुसलमान-मुसलमान सीधे हो जाए, मेरे से क्यों पैर पकड़वा रहे हो, तो सारे मेरे पकड़ते फिरेंगे.मेरा कुत्ता बना दिया. कुत्ता बना दिया कुत्ता मुझे पैर पकड़वा दिए, ”

यह भी पढ़े :-M2M सिम से अब कानून व्यस्था को मिलेगा बड़ा सहयोग, साइबर अटैक से भी सुरक्षित

इमरान मसूद (Imran Masood) ने जब कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी 11 जनवरी 2022 को जाने का फैसला किया था। तभी 17 जनवरी को यह वीडियो वायरल हुई थी। वही इस वीडियो का मतलब यह निकला गया था कि समाजवादी पार्टी से उनकी बिगड़ गयी है जिससे पार्टी उनको नजर अंदाज लकर रही हैं। वह इस पार्टी से सिर्फ इस लिए निकले गए थे क्योकि उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान प्रियंका और राहुल गांधी की तारीफ की थी।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर