सोमवार की सुबह आगरा एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया। आपको बता दें दिल्ली से बनारस तरफ जा रही बस के डिवाइडर से टकराने के कारण पलट गई।मिली जानकारी के अनुसार बस में 34 यात्री सवार घायल हो गए हैं।जिसमे से 9 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों में इजराइल की एक 23 वर्षीय की यात्री कोरल भी शामिल हैं। एसएन मेडिकल कॉलेज में सभी घायलों को भर्ती कराया गया है।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से बनारस की ओर जा रही यात्री बस रात एक बजे फतेहाबाद के करीब माइल स्टोन 20 के पास दुर्घटना हो गई। बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी। मिली जानकारी के अनुसार बस ड्राइवर को अचानक झपकी लग गई थी। ऐसे में चालक में बस से नियंत्रण खो दिया।जिसकी वजह से बस डिवाइडर पर चढ़ गई।
यह भी पढ़े :-मायावती ने कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर लिया प्रण, ‘आपका अधूरा मिशन हम करेंगे पूरा’
इसके पश्चात आगे जाकर बस पलट गई। रात होने की वजह से सभी बस यात्री सो रहे थे। उन्हें अचानक से तेज झटका लगा। किसके कारण सभी एक दूसरे के ऊपर गिर गए। अंधेरा होने की वजह से किसी को कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वहा चीख-पुकार मच गई। बस से कुछ यात्री नीचे उतरे। उन्होंने मदद के लिए शोर मचाया, लेकिन कोई उन्हें कोई मदद नहीं मिली। पुलिस को इस घटना की सूचना दी गई। थोड़ी देर में पुलिस वहा मौके पर पहुंच गई।
एसएन मेडिकल कॉलेज में घायलों किया रेफर
बस टकराने की वजह से यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिरे गए थे। पुलिस ने सभी यात्रियों को खींच-खींचकर बस से बाहर निकाला। उनमे से कुछ यात्रियों के खून निकल रहा था और कुछ बेहोश हो गए थे। उनमे छोटे बच्चे भी थे। पुलिस ने तुरंत फोन कर एंबुलेंस मंगाई। अंधेरा होने की वजह से यात्रियों को बचाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने सभी घायलों को फतेहाबाद सीएचसी पहुंचाया। वहां पर डॉक्टरों ने टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। घायल 34 यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 9 यात्रियों को गंभीर रूप से चोट लगी थीं। उनकी हालत गंभीर होने की वजह से एसएन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया। इनमे से एक यात्री इजराइल से है।