Moradabad News : ये हिन्दुस्तान हैं यहां पर लड़कियों को देवी का दर्जा दिया जाता हैं। तो वहीं दुसरी ओर ऐसी रूह कंपा देने वाली खबरें सामने आती है तो हम सोचते है कि कोई किसी के साथ ऐसा कैसे कर सकता है।
एक तरफ जहां कहा जाता है हिंदु मुस्लिम भाई-भाई वहीं दुसरी तरफ ऐसा घिनौनी हरकत सामने आई है, कहते है कोई धर्म नहीं सिखाता किसी के साथ दुर्व्यवहार करना, तो ऐसी मानसिकता वाले लोग कहां से आते है? बात कर रहे है हम मुरादाबाद में नाबालिग लड़की के साथ हुए गैंगरेप की।
मुरादाबाद (Moradabad) के भगतपुर थाना क्षेत्र की इस खबर नें इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। आपको बता दें कि 14 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ 2 महीनें तक दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जा रही है।
ये है पूरा मामला
पीड़िता की चाची ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें दी जानकारी के अनुसार, दो महीने पहले 2 जनवरी को 14 साल की नाबालिग लड़की बाजार कपड़े सिलवाने के लिए गई थी, तभी 4 लड़कों ने जबरन उसे कार में खींच कर बिठा लिया और नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिसके कारण नाबालिग बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वह एक कमरे में कैद थी और उसके बदन पर एक भी वस्त्र नहीं था। आरोपियों ने एक-एक कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
क्या-क्या हुआ नाबालिग के साथ गैंगरेप के दौरान
जनवरी को पीड़िता के परिवार ने गुमशुदगी की शिकायत की थी, परन्तु उसका कुछ भी पता नहीं चला। 2 महीने बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची और अपने साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी अपने परिजनों को दी।
पीड़िता द्वारा दी जानकारी के मुताबिक, उसे जबरन मांसाहारी भोजन खिलाया गया, उसके हाथ में बने ओम के निशान को तेजाब डालकर मिटाने का प्रयास किया और धमकी भी दी अगर उसने इस घटना का जिक्र किसी से किया तो अब उसकी चाची को उठा लाएंगे।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पीड़िता की शिकायत पर (Moradabad) भगतपुर थाना पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि मुख्य आरोपी सलमान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य की तलाश जारी है।
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।