राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Bihar News : बिहार के BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने दरभंगा की मेयर को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा – ‘गजवा-ए-हिंद है दरभंगा की मेयर… ‘

by | Mar 12, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Bihar News : होली से पहले बिहार के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) ने दरभंगा की मेयर अंजुम आरा को लेकर एक विवादित बयान दिया है। बचौल ने कहा कि मेयर गजवा-ए-हिंद और आतंकवादी मानसिकता वाली महिला हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस परिवार से वह आती हैं, उसका पुराना इतिहास इस तरह की मानसिकता से जुड़ा रहा है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि होली का पर्व सभी जगह धूमधाम से मनाया जाएगा, और जो लोग इससे नाराज हैं, वे इससे बच सकते हैं। उन्होंने सवाल किया कि राजद, कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टियां इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं?

बचौल ने आगे कहा कि कुछ लोग समाज में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं होगी। उन्होंने दावा किया कि होली का उत्सव पूरी धूमधाम से मनाया जाएगा, और किसी भी हाल में इसे रोका नहीं जाएगा। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जो होली के जश्न में बाधा डालने की कोशिश करेंगे। इससे पहले भी बचौल ने होली और जुम्मे की नमाज को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने होली के दिन मुसलमानों से घरों में रहने की अपील की थी।

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने होली के दिन जुम्मे की नमाज को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि 12:30 बजे से 2 बजे तक होली को रोका जाए क्योंकि जुम्मे का समय बदल नहीं सकता। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिद और नमाज अदा करने की जगहों से होली खेलने वालों को दो घंटे की दूरी बनाए रखनी चाहिए। बीजेपी विधायक बचौल ने मेयर के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और मेयर को निशाने पर लिया।

बीजेपी विधायक बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) ने पहले भी एक बयान में कहा था कि इस बार होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है, इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोगों को घरों में रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि वे घर से बाहर निकलते हैं तो उन्हें “बड़ा दिल” रखना चाहिए, ताकि अगर किसी ने उन्हें रंग लगा दिया तो वे बुरा न मानें। उनका कहना था कि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है, जबकि होली साल में सिर्फ एक बार आती है, इसलिए मुसलमानों को रंगों के त्योहार को लेकर कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस बयान पर तेजस्वी यादव ने बचौल को आड़े हाथों लिया और कहा कि यह बचौल और उनके पिताजी का राज्य नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि बचौल कौन होते हैं और मुख्यमंत्री कहां हैं?

इससे पहले बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बिहार को हिंदू राज्य बताते हुए एक और विवादित बयान दिया था। बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र की बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा था कि बिहार एक हिंदू राज्य है, यहां के मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री तक सभी हिंदू हैं।

ये भी पढ़ें : UP News : AMU कैंपस में मंदिर बनाने की मांग, मुस्लिम BJP नेता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

ये भी देखें : Delhi में महिलाओं को 2500 रु वाली Scheme पर Atishi का वार, कहा- “यह मोदी की गारंटी नहीं जुमला था…”

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर