राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Rahul Gandhi News : राहुल गांधी करेंगे पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात, 30 अप्रैल को जाएंगे कानपुर

by | Apr 29, 2025 | अपना यूपी, कानपुर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Rahul Gandhi News : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बुधवार 30 अप्रैल को कानपुर पहुंचकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। 22 अप्रैल को हुए इस नृशंस आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। मृतकों में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी भी शामिल थे।

शुभम द्विवेदी की उम्र मात्र 31 वर्ष थी और वे कानपुर में सीमेंट का कारोबार करते थे। उन्होंने हाल ही में 12 फरवरी को विवाह किया था। 16 अप्रैल को वह अपनी पत्नी और परिवार के नौ अन्य सदस्यों के साथ एक सप्ताह की छुट्टियों पर कश्मीर गए थे। लेकिन यात्रा का यह सुखद सपना एक दुखद हकीकत में तब्दील हो गया, जब आतंकियों ने पहलगाम में शुभम की उनकी पत्नी के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी।

राहुल गांधी इस समय अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली और अमेठी में हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने जानकारी दी कि अपने दौरे के समापन के बाद बुधवार को राहुल गांधी कानपुर पहुंचकर शुभम द्विवेदी के शोकाकुल परिवार से मिलेंगे। इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पहलगाम हमले पर संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र बुलाने की मांग की।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि राहुल गांधी का यह कदम सिर्फ संवेदना जताने का नहीं, बल्कि यह संदेश देने का है कि जब राष्ट्रीय संकट आता है, तब कांग्रेस हमेशा देश के साथ खड़ी होती है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी शुभम के परिजनों से मिलकर उनका दुख साझा करेंगे और यह भरोसा दिलाएंगे कि कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में उनके साथ है।”

गौरतलब है कि राहुल गांधी हमले के तुरंत बाद कश्मीर भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की थी। अजय राय ने खुद भी 23 अप्रैल को शुभम द्विवेदी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी थी।

ये भी पढ़ें : Pahalgam Terror Attack News : इस शख्स ने पहलगाम हमले के बाद दिखाया पाकिस्तान प्रेम, नाम सुन रह जाएंगे दंग, जानें पूरी डिटेल

ये भी देखें : Akhilesh Yadav On Pahalgam: पहलगाम आतंकी हमले पर सपा सांसद अखिलेश यादव ने दिया समर्थन!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर