राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi News: श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

by | May 15, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Delhi News: दिल्ली के पीतमपुरा क्षेत्र में स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स की लाइब्रेरी में आज सुबह अचानक भीषण आग लग गई। यह कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध है। आग की सूचना मिलते ही मौके पर हड़कंप मच गया और फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाया गया।

दमकल विभाग के अनुसार, आग सुबह करीब 8:55 बजे लगी और तेजी से कॉलेज की पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। आग सबसे पहले लाइब्रेरी में देखी गई, जहां से लपटें उठती नजर आईं और काले धुएं का गुबार पूरे परिसर में फैल गया।

दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब 9:40 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल कूलिंग ऑपरेशन जारी है ताकि दोबारा आग न भड़क सके। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

इस हादसे के तुरंत बाद सोशल मीडिया और स्थानीय खबरों में कॉलेज की खिड़कियों से आग की लपटें निकलने और धुएं के गुबार के वीडियो सामने आए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि आग कितनी गंभीर थी।

गौरतलब है कि सिर्फ एक दिन पहले दिल्ली (Delhi ) के उत्तम नगर में स्थित बीएम गुप्ता हॉस्पिटल में भी आग लगने की घटना सामने आई थी। उस हादसे में भी आग ने कुछ ही देर में दूसरी और तीसरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया था, जहां मेडिकल रिकॉर्ड सेक्शन और डेंटल यूनिट स्थित थे। इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था।

दिल्ली में लगातार हो रही इन आग की घटनाओं ने प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल श्री गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें : BSF Constable Returns: ऑपरेशन सिंदूर के बाद कॉन्स्टेबल की घर वापसी, भारत का सिर ऊंचा, बैकफुट पर पाकिस्तान

ये भी देखें : India-Pakistan: India-Pak सहमति के बाद PM Modi पर बरसे कपिल सिब्बल।

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर