Iran US Nuclear Talk: ईरान और अमेरिका के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल पर तीखा हमला बोला है। अराघची ने शनिवार को अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि इजरायल को ईरान की मिसाइलों से बचने के लिए अपने ‘डैडी’ अमेरिका के पास भागना पड़ा।
अराघची का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब ईरान और अमेरिका के बीच परमाणु समझौते को लेकर बातचीत की कोशिशें चल रही थीं, लेकिन 13 जून को इजरायल की ओर से ईरान पर मिसाइल हमला किए जाने के बाद यह बातचीत ठप हो गई है।
‘डैडी के पास भागे’– इजरायल
अपने पोस्ट में अब्बास अराघची ने लिखा “ईरान के महान और ताकतवर लोग दुनिया को यह दिखा चुके हैं कि इजरायली शासन के पास हमारी मिसाइलों से बचने का एक ही रास्ता था अपने ‘डैडी’ अमेरिका के पास भागना।”
उन्होंने कहा कि ईरानी जनता किसी भी तरह की धमकी या अपमान को बर्दाश्त नहीं करती, और अगर दुश्मनों ने कोई भी गलती दोहराई, तो ईरान पीछे नहीं हटेगा।
ट्रंप को दी नसीहत – भाषा सुधारे
अराघची ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी सीधे तौर पर संबोधित करते हुए कहा कि अगर अमेरिका वास्तव में (Iran US Nuclear Talk) ईरान से परमाणु समझौता करना चाहता है, तो उसे ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल बंद करना होगा।
उन्होंने साफ तौर पर कहा “अगर कोई फिर गलती करता है या भ्रम में रहता है, तो ईरान अपनी असली ताकत दिखाने से पीछे नहीं हटेगा। और उस वक्त किसी को यह गलतफहमी नहीं रहेगी कि ईरान क्या कर सकता है।”
परमाणु वार्ता पर पड़ा असर
13 जून को इजरायल द्वारा ईरान पर मिसाइल हमला किए जाने के बाद ईरान और अमेरिका के बीच शुरू हो रही परमाणु बातचीत बिलकुल ठप हो गई है। यह हमला दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद अविश्वास को और गहरा कर गया है।
ईरान का कहना है कि जब तक अमेरिका और उसके सहयोगी ईरान की संप्रभुता और उसके नेताओं का सम्मान नहीं करते, तब तक किसी भी बातचीत की कोई गुंजाइश नहीं है।
ये भी पढ़ें : Varanasi News: काशी को अतिक्रमण मुक्त बनाने की बड़ी कार्रवाई, वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने हटवाया फुटपाथ से कब्जा
ये भी देखें : लालू की पार्टी और परिवार से बाहर हुए तेज प्रताप! क्या सपा की साइकिल पर होंगे सवार?