राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य के बीच ‘शूद्र’ और ‘भगवान’ को लेकर बहस पर बढ़ा विवाद, कथावाचक ने दिया करारा जवाब

by | Jul 17, 2025 | अपना यूपी, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Akhilesh Yadav: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच बहस होती दिखाई दे रही है। इस वीडियो में दोनों के बीच ‘शूद्र’ शब्द और भगवान श्रीकृष्ण के नाम को लेकर विवाद हो गया था।

वीडियो में देखा गया कि जब अखिलेश यादव ने कथावाचक से भगवान श्रीकृष्ण का नाम पूछा, तो अनिरुद्धाचार्य ने अनेक नामों की बात की। लेकिन जब वह अखिलेश यादव को उनकी अपेक्षा अनुसार जवाब नहीं दे पाए, तो सपा अध्यक्ष ने कह दिया कि “आज से आपका रास्ता अलग और हमारा रास्ता अलग।” इस बयान के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और अब अनिरुद्धाचार्य ने इस पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अपने श्रद्धालुओं के सामने बात रखते हुए अनिरुद्धाचार्य ने बताया, “एक नेताजी हमें रास्ते में मिले, वो बोले भगवान का नाम क्या है। हमने कहा भगवान के नाम तो अनंत हैं, आपको कौन सा सुनना है? एक व्यक्ति जो सवाल सीख लेता है, वो पहले एक चीज याद कर लेता है। अगर आपने वहीं कहा तो उसे सही लगता है, लेकिन अगर आपने कुछ और कहा तो उसे लगता है आप गलत हैं।”

उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, “कोई मां अगर बेटे से सवाल करे और बेटा जवाब न दे पाए तो क्या मां ये कह देगी कि आज से तेरा रास्ता अलग और मेरा अलग है? सोचिए वो नेता जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं, वो मुझसे कहते हैं कि आपका रास्ता अलग, हमारा अलग – सिर्फ इसलिए कि मैंने उनके प्रश्न का मन मुताबिक़ उत्तर नहीं दिया। मैंने वही कहा जो सच है।”

अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा, “राजा को चाहिए कि वह प्रजा को पुत्र की तरह प्रेम करे। लेकिन इनके अंदर तो प्रजा के प्रति नफ़रत है, तो ऐसे में ये समाज में एकता की बात कैसे कर सकते हैं?” उन्होंने यह भी कहा कि, “वो मुझसे कहते हैं कि आपका रास्ता अलग, मेरा रास्ता अलग, लेकिन मुसलमानों से नहीं कहेंगे कि तुम्हारा रास्ता अलग। मुसलमानों से कहते हैं कि जो तुम्हारा रास्ता है वही हमारा है।”

उन्होंने नेताओं पर समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाया और कहा, “नेताओं ने ही देश को जाति में बांटा है। ये कैसे समाज और देश का कल्याण करेंगे?”

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो वर्ष 2023 का है, जब अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य की मुलाकात आगरा से लौटते समय एक्सप्रेस वे पर हुई थी। उस वक्त दोनों के बीच ‘शूद्र’ शब्द के इस्तेमाल और भगवान के नाम को लेकर वैचारिक टकराव हो गया था।

अब जब अनिरुद्धाचार्य का जवाब सामने आ गया है, तो एक बार फिर यह मुद्दा राजनीतिक बहस का विषय बन सकता है। आने वाले दिनों में धर्म और राजनीति के इस टकराव को लेकर चर्चाएं और गर्मा सकती हैं।

ये भी पढ़ें : Shubhanshu Shukla News: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की धरती पर सुरक्षित वापसी, 6 मिलियन मील का किया सफर

ये भी देखें : UP News: What did CM Yogi say on one district, one medical college? Listen to what he said!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर