राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Patna Crime News: 30 सेकंड में 14 गोलियां, पटना में चौंकाने वाली शूटआउट की CCTV फुटेज आई सामने

by | Jul 18, 2025 | क्राइम, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Patna Crime News: पटना के पारस एचएमआरआई अस्पताल में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब पांच हथियारबंद अपराधी अस्पताल के भीतर घुस आए और बक्सर के कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा को उसके कमरे में गोलियों से भून डाला। चंदन मिश्रा अस्पताल के कमरा नंबर 209 में भर्ती था और पैरोल पर इलाज के लिए बाहर आया हुआ था। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना इतनी तेजी से घटी कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। पांचों अपराधी सीधे चंदन के कमरे तक पहुंचे और वहां महज 30 सेकंड में 14 गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही चंदन की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हाई-प्रोफाइल मर्डर की पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पांचों अपराधी किस तरह हथियार लेकर अस्पताल में दाखिल होते हैं, फिर बिना किसी डर के सीधे कमरे तक पहुंचते हैं और मर्डर कर फरार हो जाते हैं।

पुलिस ने जांच में पाया कि इस वारदात का मुख्य शूटर तौसिफ उर्फ बादशाह है, जो पटना के फुलवारीशरीफ का रहने वाला है। बाकी चार शूटर बक्सर जिले के रहने वाले हैं। बादशाह ही मर्डर के बाद कुछ सेकंड तक कमरे में रुकता है, जबकि बाकी चार अपराधी गोली चलाकर तुरंत बाहर निकल जाते हैं।

CCTV फुटेज में यह भी सामने आया है कि मुख्य शूटर बादशाह ने मर्डर के बाद कमरे के अंदर खड़े होकर वीडियो भी बनाया। वीडियो बनाने के बाद वह आराम से चलते हुए अस्पताल से बाहर निकल गया। अपराधियों के इस बेखौफ रवैये ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

घटना के वक्त चंदन मिश्रा के साथ कमरे में मौजूद एक अटेंडेंट के पैर में छर्रा लगने की भी खबर है। हालांकि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच के लिए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। पुलिस ने मुख्य शूटर बादशाह के फुलवारीशरीफ स्थित घर पर छापेमारी की है, हालांकि अभी तक किसी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा आजीवन कारावास की सजा काट रहा था और वह बवासीर के इलाज के लिए पैरोल पर बाहर आया हुआ था। इसी दौरान उस पर यह जानलेवा हमला हुआ।

ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!

ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर