Ghaziabad News: सावन मास की शुरुआत के साथ ही गाजियाबाद में कांवड़ यात्रा का माहौल बना हुआ है। इस धार्मिक माहौल के बीच गुरुवार (17 जुलाई) को वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित दो रेस्टोरेंटों के बाहर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि सावन के पवित्र महीने में कांवड़ मार्ग पर स्थित मांसाहारी रेस्टोरेंट बंद किए जाएं।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और रेस्टोरेंट्स को बंद भी करवा दिया। इस घटनाक्रम को लेकर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
पुलिस का पक्ष
इंदिरापुरम थाने के उप निरीक्षक अंकुर सिंह राठौड़ की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। FIR में कहा गया है कि “17 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई कि वसुंधरा सेक्टर 11 स्थित दो रेस्टोरेंटों को खुला देखकर 8–10 अज्ञात लोग नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे आम जनता को आवागमन में परेशानी हो रही थी और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।”
FIR में यह भी स्पष्ट किया गया है कि गाजियाबाद में श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए 1 जुलाई से धारा 163 लागू है, जिसके तहत सार्वजनिक स्थलों पर अव्यवस्था फैलाना प्रतिबंधित है।
पुलिस ने दी कार्रवाई की जानकारी
इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि “थाना क्षेत्र में 17 जुलाई को कुछ युवकों द्वारा एक फूड आउटलेट पर हंगामा मचाकर उसे बंद कराने की घटना सामने आई थी। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया और फूड आउटलेट को फिर से खुलवाया। इस घटना पर उसी दिन मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संबंधित युवकों की पहचान की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
प्रदर्शन में हिंदू रक्षा दल की मांग
प्रदर्शन में शामिल हिंदू रक्षा दल के एक कार्यकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “लगातार सूचना मिल रही थी कि वसुंधरा के दो रेस्टोरेंट सावन महीने में भी मीट बेच रहे हैं। सावन हिंदुओं के लिए आस्था का महीना है और हम किसी भी हालत में मीट की बिक्री बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी मांग है कि सावन के दौरान सभी मांसाहारी रेस्टोरेंट बंद रहें।”
उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने रेस्टोरेंट मैनेजर से बातचीत की थी, जहां मैनेजर ने कहा कि वह ऊपर के अधिकारियों से सलाह लेकर निर्णय लेंगे।
क्या है विवाद की जड़?
हिंदू रक्षा दल की मांग है कि कांवड़ मार्ग पर धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए सावन मास में मीट की बिक्री बंद की जाए। वहीं, स्थानीय प्रशासन का कहना है कि कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती, और कानून व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!
ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!