Maharashtra News: महाराष्ट्र में भाषा को लेकर सियासी बयानबाज़ी थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे के बीच तीखी ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है। दुबे के “पटक पटक कर मारेंगे” वाले बयान के जवाब में राज ठाकरे ने कहा था “डुबो डुबो कर मारेंगे”, जिसके बाद इस मुद्दे ने और तूल पकड़ लिया है।
सपा प्रवक्ता ने बीजेपी पर बोला तीखा हमला
अब इस विवाद में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बीजेपी और राज ठाकरे दोनों पर निशाना साधते हुए कहा, “कोई कह रहा है पटक-पटक कर मारेंगे, तो कोई कह रहा है डुबो-डुबो कर मारेंगे, लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र और देश की जनता से किए गए वादों से भागना चाहती है।”
सरकार के कामकाज पर उठाए सवाल
मीडिया से बातचीत में फखरुल हसन ने कहा कि आज महाराष्ट्र में रोजगार के अवसर कम होते जा रहे हैं, और किसानों की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं से जो वादे किए गए थे, उन पर चर्चा न हो, इसलिए बीजेपी इस तरह के विवाद पैदा कर रही है ताकि जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाया जा सके।
जनता से वसूली और बढ़ती महंगाई पर चिंता
सपा प्रवक्ता ने कहा, “आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत सबसे कम स्तर पर है, इसके बावजूद जनता से महंगे दामों पर पेट्रोल-डीजल बेचा जा रहा है। सरकार हर महीने किसी न किसी बहाने जनता पर बोझ डाल रही है, और अब तो लोगों को जेल भेजने की धमकियां भी दी जा रही हैं।”
मूल मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप
फखरुल हसन ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर बहस हो रही है, मुहर्रम को लेकर चर्चा हो रही है, महाराष्ट्र में भाषा विवाद को हवा दी जा रही है, लेकिन महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर कोई बात नहीं कर रहा।”
उन्होंने कहा कि यह सब साजिशन किया जा रहा है ताकि जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाया जा सके। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी जनता की समस्याओं पर चर्चा से बचने के लिए सांप्रदायिक और भाषाई मुद्दों को बढ़ावा दे रही है।
ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!
ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!