राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Patna News: पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का बड़ा एक्शन, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

by | Jul 19, 2025 | क्राइम, ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Patna News: पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे अस्पताल के अंदर घुसकर गैंगवार को अंजाम दे रहे हैं। गैंगस्टर चंदन मिश्रा की पारस अस्पताल में गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले में पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गश्ती ड्यूटी में लापरवाही के लिए अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है।

पारस अस्पताल हत्याकांड के बाद शास्त्री नगर थाना से एक सब-इंस्पेक्टर, दो असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों को सस्पेंड किया गया है। एसएसपी ने स्पष्ट कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिस किसी की जिम्मेदारी है, उसे जवाबदेह बनाया जाएगा।

  • कारगिल चौक, गांधी मैदान थाना: यहां ड्यूटी से नदारद पाए जाने के चलते एक अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारी को निलंबित किया गया है।
  • सचिवालय थाना, चितकोहरा गोलंबर: यहां ईआरवी (Emergency Response Vehicle) पर तैनात एक सहायक उप निरीक्षक को सतर्कता में कमी और ड्यूटी में लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया।
  • गर्दनीबाग थाना, पाटलिपुत्र होटल के सामने: गश्ती ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर एक अन्य सहायक उप निरीक्षक पर कार्रवाई की गई है।

इस सनसनीखेज हत्याकांड में पांच आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों को अब पटना लाया जा रहा है। मामले की जांच पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम कर रही है। शुरुआती जांच में गैंगवार की आशंका जताई जा रही है।

गैंगस्टर चंदन मिश्रा का इलाज पटना के पारस अस्पताल में चल रहा था। 17 जुलाई, 2025 की सुबह, कुछ हथियारबंद बदमाश अस्पताल के कमरा नंबर 209 में घुस गए और उसे गोलियों से छलनी कर दिया। हमलावरों की संख्या छह बताई जा रही है, जो दो बाइकों पर सवार होकर पहुंचे थे।

एक बदमाश अस्पताल के बाहर निगरानी कर रहा था, जबकि बाकी अंदर जाकर हत्या को अंजाम देकर खुलेआम जश्न मनाते हुए फरार हो गए। इस दुस्साहसिक वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया।

इस घटना के बाद पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अस्पताल जैसी सुरक्षित जगह में इस तरह की घटना से यह स्पष्ट होता है कि गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था में गंभीर चूक हुई है। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने तेजी से कार्रवाई करते हुए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर यह संदेश दिया है कि अब लापरवाही पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!

ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर