राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi News: दिल्ली में घर खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका, DDA की नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च को तैयार, जानें कहां-कहां मिलेंगे फ्लैट्स और कीमतें

by | Jul 21, 2025 | ट्रेंडिंग, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Delhi News: अगर आप दिल्ली में रहकर अपना खुद का आशियाना बसाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) स्वतंत्रता दिवस से पहले एक नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रहा है, जिससे न सिर्फ लोगों को अपने घर की खुशियां मिलेंगी, बल्कि आजादी के जश्न में भी दोगुना उल्लास जुड़ जाएगा।

इस नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम को हाल ही में उपराज्यपाल की मंजूरी मिल चुकी है। योजना के तहत राजधानी दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में कुल 250 फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाएंगे। खास बात यह है कि इन फ्लैट्स के साथ कार और स्कूटर गैरेज की सुविधा भी दी जाएगी, जो पहले की स्कीमों में कम देखने को मिलती थी।

श्रेणीस्थानफ्लैट्स की संख्या
HIG (हाई इनकम ग्रुप)वसंत कुंज, जसोला (पॉकेट 1B), द्वारका (सेक्टर 19B)39
MIG (मिडिल इनकम ग्रुप)जहांगीरपुरी, नंद नगरी, द्वारका, पीतमपुरा48
LIG (लोअर इनकम ग्रुप)रोहिणी22
EHS (एक्सपेंडेबल हाउसिंग स्कीम)द्वारका नसीरपुर (पॉकेट 9)66
SFS (सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम)रोहिणी सेक्टर 18, शालीमार बाग2

इस स्कीम में गैरेज की व्यवस्था भी खास तौर पर की गई है।

  • पीतमपुरा में: 16 कार गैरेज
  • माल रोड व अशोक विहार में: 51 स्कूटर गैरेज

यह सुविधा उन लोगों के लिए खास है जो निजी वाहनों के साथ घर खरीदना चाहते हैं।

श्रेणीकीमतें
HIG फ्लैट्स₹1.64 करोड़ से ₹2.54 करोड़ तक
MIG फ्लैट्स₹60 लाख से ₹1.5 करोड़ तक
LIG फ्लैट्स₹39 लाख से ₹54 लाख तक
SFS फ्लैट्स₹90 लाख से ₹1.07 करोड़ तक
EHS फ्लैट्स₹38.7 लाख
कार/स्कूटर गैरेज₹3.17 लाख से ₹43 लाख तक

इस स्कीम को लेकर दिल्लीवासियों में काफी उत्साह है। द्वारका और रोहिणी जैसे क्षेत्रों में फ्लैट लेने की योजना बना रहे रोहित शर्मा और योगेश चंदेला जैसे लोगों का मानना है कि DDA की यह स्कीम उनके जैसे मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बेहतरीन अवसर है।

अगर आप भी दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं, तो यह स्कीम आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!

ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर