राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Delhi News: दिल्ली सरकार का ऐतिहासिक फैसला, ओलंपिक विजेताओं को मिलेगा बढ़ा हुआ नकद इनाम और सरकारी नौकरी

by | Jul 22, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Delhi News: दिल्ली सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत अब ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक विजेताओं को पहले से अधिक नकद इनाम और सरकारी नौकरी दी जाएगी। इस फैसले की जानकारी दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।

मंत्री आशीष सूद ने बताया कि ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को अब 7 करोड़ रुपये की नकद राशि प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें ग्रुप ए की सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।

सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी और उन्हें भी ग्रुप ए की नौकरी दी जाएगी। यह कदम खिलाड़ियों को सम्मान और सुरक्षा देने की दिशा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है।

ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी और उनके लिए ग्रुप बी की नौकरी का प्रावधान किया गया है। इससे खिलाड़ियों को न सिर्फ आर्थिक मदद मिलेगी, बल्कि भविष्य की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

इससे पहले दिल्ली सरकार द्वारा ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक में पदक विजेताओं को गोल्ड के लिए 3 करोड़, सिल्वर के लिए 2 करोड़, और ब्रॉन्ज के लिए 1 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी।

मंत्री ने कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में लिया गया है, ताकि देश के युवा खेलों की ओर आकर्षित हों और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का परचम लहराएं।

इस योजना से न सिर्फ खिलाड़ियों को नई ऊर्जा मिलेगी, बल्कि दिल्ली को एक स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने की दिशा में भी यह एक अहम कदम साबित होगा।

ये भी पढ़ें : Fact Check: कहीं आपने भी तो नहीं मान ली ये झूठी खबर? फैक्ट चेक से सामने आया सच, समोसा-जलेबी-लड्डू पर कोई…!

ये भी देखें : UP News: एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज पर क्या बोले CM योगी?, सुनिए क्या कहा!

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर