Youtuber Mohammad Aamir: उत्तर प्रदेश पुलिस सोशल मीडिया पर अश्लील, गाली-गलौज और धार्मिक विद्वेष फैलाने वाले कंटेंट परोसने वाले इन्फ्लुएंसर्स पर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। हाल ही में मुरादाबाद पुलिस ने एक ऐसे यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है, जो अपने सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से आपत्तिजनक और भड़काऊ वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहा था।
मुरादाबाद के यूट्यूबर मोहम्मद आमिर की गिरफ्तारी
मामला मुरादाबाद जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाला यूट्यूबर मोहम्मद आमिर अपने यूट्यूब चैनल ‘TRT’ के जरिए साधु-संतों, देवी-देवताओं और धार्मिक आस्थाओं पर अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणियां करता था। इसको लेकर अमन ठाकुर नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उत्तर प्रदेश पुलिस से शिकायत की और तत्काल कार्रवाई की मांग की।
पुलिस की सख्त कार्रवाई
शिकायत मिलने के बाद थाना पाकबड़ा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मोहम्मद आमिर के खिलाफ मामला दर्ज कर 25 जुलाई को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, आरोपी TRT नामक यूट्यूब चैनल पर अश्लील, असामाजिक, अभद्र एवं प्रोपेगेंडा युक्त वीडियो पोस्ट करता था, जिससे समाज में नफरत फैल रही थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के यूट्यूब चैनल पर मौजूद सभी वीडियो की गहन जांच की जा रही है। इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि उसके वीडियो को किस-किसने शेयर किया है। ऐसे लोगों पर भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने दो महिला इन्फ्लुएंसर्स को गिरफ्तार किया था, जो इंस्टाग्राम पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड कर रही थीं। यह गिरफ्तारी भी सोशल मीडिया पर बढ़ रहे असामाजिक व्यवहार को रोकने की दिशा में एक ठोस कदम के रूप में देखी गई।
पुलिस की सख्त चेतावनी
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो टूक कहा है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर नफरत, अश्लीलता और धार्मिक विद्वेष फैलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई उन तमाम इन्फ्लुएंसर्स के लिए चेतावनी है, जो इंटरनेट पर अभद्र और समाजविरोधी सामग्री परोसते हैं।
ये भी पढ़ें : Viral Video: देसी जुगाड़ से बना ई-रिक्शा ट्रैक्टर, वायरल वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर बवाल! देख लोग बोले – ‘क्या दिमाग है!’
ये भी देखें : CM Yogi On Ravi Kishan: CM योगी ने फिर खिंची रवि किशन की टांग,देखिए ये वीडियो