राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Noida Accident News: BMW कार ने स्कूटी सवारों को मारी टक्कर, इलाज के दौरान 5 साल की बच्ची की मौत, जांच में जुटी पुलिस

by | Jul 27, 2025 | अपना यूपी, क्राइम, गौतमबुद्धनगर, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Noida Accident News: नोएडा में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। सेक्टर-20 क्षेत्र में एक तेज रफ्तार BMW कार ने स्कूटी सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 5 वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।

यह दर्दनाक हादसा उस वक्त हुआ जब नोएडा के सेक्टर-45 स्थित सदरपुर निवासी गुल मोहम्मद अपनी 5 वर्षीय बेटी आयत और रिश्तेदार राजा के साथ स्कूटी पर सवार होकर बच्ची को इलाज के लिए पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ ले जा रहे थे। शनिवार देर रात बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। रास्ते में सेक्टर-20 के पास BMW कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गुल मोहम्मद और राजा गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही BMW में सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान यश शर्मा और अभिषेक रावत के रूप में हुई है। दोनों छात्र हैं और पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त BMW कार कितनी तेज गति में थी और क्या कार चालक नशे में था। साथ ही घटनास्थल के CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है।

इस हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मासूम आयत की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। एक बच्ची की जान सिर्फ इसलिए चली गई क्योंकि कोई रफ्तार और जिम्मेदारी के बीच फर्क नहीं समझ पाया। क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग प्रशासन से दोषियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत आम लोगों को अपनी जान देकर क्यों चुकानी पड़ती है?

ये भी पढ़ें: Amethi News: क्या स्कूल बंद कर रही है सरकार? PDA पाठशाला से अखिलेश ने दिया जवाब

ये भी देखें: Supriya’s statement on Bihar caused a stir, has the government been exposed?

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर