Noida Cyber Crime: साइबर क्राइम थाना पुलिस ने कंपनी का संवेदनशील डेटा चोरी कर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान हवा सिंह पुत्र चतर सिंह, निवासी हिसार, हरियाणा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन, कूटरचित दस्तावेज और चार फर्जी विजिटिंग कार्ड भी बरामद किए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले APML पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी में कार्यरत था। नौकरी छोड़ने के बाद उसने उसी क्षेत्र में खुद का काम शुरू किया और वेब सीरीज देखकर डेटा चोरी के तरीके सीखे। उसने कंपनी के मोबाइल ऐप की लॉगिन आईडी और पासवर्ड क्रैक कर ग्राहकों की जानकारी हासिल कर ली।
इसके बाद वह खुद को कंपनी का कर्मचारी बताकर ग्राहकों से संपर्क करता और घरेलू सामान ट्रांसपोर्ट कराने का झांसा देकर ठगी करता था। इस मामले में एक पीड़ित द्वारा की गई शिकायत पर 18 जून 2025 को साइबर क्राइम थाना में केस दर्ज किया गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
व्यापारी से 10 लाख रुपए की ठगी
वहीं ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में पुलिस और एक टप्पेबाज बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, इस बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी से 10 लाख रुपए की ठगी की थी। उसके गिरोह के बाकी सदस्यों को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
घायल बदमाश की पहचान एक अंतरराज्यीय अपराधी के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ हरियाणा में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मुठभेड़ के बाद उसके पास से तमंचा, कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह