Gorakhpur News: गोरखपुर पुलिस ने एक ऐसे संगठित गैंग का भंडाफोड़ किया है जो बंद घरों में चोरी कर नगदी और गहनों से मादक पदार्थों की तस्करी करता था। इस गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक महिला समेत तीन अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 31 लाख रुपये की ज्वैलरी, 45 किलोग्राम गांजा, 1 लाख रुपये नकद और एक स्कूटी बरामद की है।
एसएसपी राजकरन नैयर ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बेलीपार थाना पुलिस और स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में इन दोनों आरोपियों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोरखपुर के एम्स थानाक्षेत्र के रामपुर निवासी सुजीत पासवान उर्फ सिद्धार्थ और रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के मंझरिया बड़गो निवासी विशाल यादव के रूप में हुई है।
बंद घरों को बनाते थे निशाना
पुलिस के अनुसार यह गिरोह बंद घरों की पहले रेकी करता था और फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। चोरी गए गहनों को बेचकर ये लोग गांजा खरीदते और उसकी तस्करी करते थे। 2 जुलाई को बेलीपार थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, एक पीड़ित जब अपने भाई का इलाज कराने अस्पताल गया था, तभी उसके बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने सोने के हार, चेन, अंगूठियां, झुमके, कंगन समेत कई कीमती गहने चोरी कर लिए।
पहले भी जा चुके हैं जेल
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पहले भी चोरी और तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं। लेकिन जमानत पर छूटने के बाद इन्होंने फिर से उसी गतिविधियों को अंजाम देना शुरू कर दिया। यह गिरोह पांच लोगों का है, जिसमें एक महिला सदस्य भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से बरामद किए गए गहनों में दो तरह का सोना मिला है – जिसमें कुछ सोना गलाया हुआ भी है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये लोग चोरी के बाद गहनों को बेचने से पहले पहचान छिपाने के लिए उसे गलाकर रूप बदल देते थे।
संगठित गिरोह के तहत होगी कार्रवाई
एसएसपी ने बताया कि यह गैंग कई प्रकार के आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। अब इनके खिलाफ संगठित गिरोह के तहत भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, नए कानून के अंतर्गत अपराध से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
पुलिस की टीमों को फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। इस गैंग का भंडाफोड़ कर गोरखपुर में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता
ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह