राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Uttarkashi News: धराली में खुला पहला सड़क मार्ग, लेकिन 11 जवानों समेत 70 की तलाश जारी

by | Aug 7, 2025 | उत्तराखंड, बड़ी खबर, मुख्य खबरें

Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली क्षेत्र में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के बाद अब राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। हादसे के दूसरे दिन सेना और प्रशासन की सात से अधिक टीमें लगातार मोर्चे पर डटी हुई हैं। भारतीय सेना के 225 से ज़्यादा जवान राहत अभियान में जुटे हुए हैं।

अब तक 190 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है, जबकि 5 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 11 जवानों समेत करीब 70 लोग अभी भी लापता हैं।

धराली और हर्षिल के लिए राहत की बड़ी खबर यह है कि भटवारी में बह गया राजमार्ग अब दोबारा खोल दिया गया है। इससे सड़क मार्ग से धराली और हर्षिल तक पहुंचना संभव हो सकेगा। BRO और GREF की टीमें लगातार सड़क को बेहतर बनाने में लगी हुई हैं। दो जगहों पर पहाड़ काटकर सड़क खोलने का कार्य जारी था, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण इसमें देरी हुई।

फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है, जिससे राहत-बचाव कार्य में तेजी आने की उम्मीद है। भटवारी में सड़क पर आई पहली दरार को भरने में बड़ी सफलता मिली है।

आपदा के बाद धराली में सभी सड़कें टूटने से रेस्क्यू कार्य पूरी तरह से हेलिकॉप्टरों पर निर्भर हो गया था। छोटे हेलिकॉप्टरों के ज़रिए राहत-बचाव कर्मियों को प्रभावित इलाकों में भेजा गया। वहीं घायलों और बुजुर्गों को हेलिकॉप्टर से अस्पतालों तक पहुंचाया जा रहा है।

हर्षिल में स्थित सेना का हेलीपैड पूरी तरह से चालू कर दिया गया है। साथ ही 3 सिविल हेलिकॉप्टरों के माध्यम से राहत सामग्री भी भेजी जा रही है। चिनूक, Mi-17 और ALH जैसे सैन्य हेलिकॉप्टर भी स्टैंडबाय पर हैं।

गंगवानी में बह चुके पुल को रिस्टोर करने की कोशिशें अब सड़क मार्ग खुलने के बाद ही शुरू हो सकी हैं। जब तक पुल की मरम्मत नहीं होती, तब तक ज़मीन से राहत पहुंचाना मुश्किल था। धराली और हर्षिल में राहत टीमों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन संचार साधन और बिजली की अनुपलब्धता अभी भी राहत कार्यों में बड़ी बाधा बनी हुई है।

धराली के स्थानीय निवासी बताते हैं कि कैसे बादल फटने के बाद आई सैलाब की तेज़ धार ने पूरे इलाक़े को मलबे में तब्दील कर दिया। मंदिर के एक पुजारी के अनुसार, “देखते ही देखते चंद सेकेंड में ही पूरा इलाका सैलाब में समा गया।” कई मकान जमींदोज हो गए, और बाजारों से लेकर होटलों तक सबकुछ बह गया।

उत्तरकाशी जिले में तीन स्थानों – धराली, हर्षिल और सुखी टॉप – पर एक साथ विनाशकारी सैलाब आया। इन तीनों जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश और लैंडस्लाइड के कारण राहत कार्य में रुकावट आ रही है।

सैलाब में लापता हुए 11 जवानों की अब भी तलाश की जा रही है। साथ ही केरल से आए 28 पर्यटकों का एक समूह भी अब तक लापता बताया जा रहा है।

चाहे मौसम खराब हो या संसाधनों की कमी, राहत बचाव टीमें हर स्थिति में पीड़ितों तक मदद पहुंचाने में जुटी हैं। ज़िंदगियों की तलाश अब भी जारी है और उम्मीदों की डोर अभी टूटी नहीं है।

ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता

ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर