राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Vice President Elections: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की अधिसूचना जारी, जानें नामांकन से लेकर नतीजे तक का शेड्यूल

by | Aug 7, 2025 | बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Vice President Elections: देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग ने जारी कर दी है। आयोग पहले ही घोषणा कर चुका है कि 9 सितंबर 2025 को उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान होगा और इसी दिन नतीजों की भी घोषणा की जाएगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही अब नामांकन प्रक्रिया भी औपचारिक रूप से शुरू हो गई है।

  • नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख: 21 अगस्त
  • नामांकन पत्रों की जांच: 22 अगस्त
  • नाम वापस लेने की आखिरी तारीख: 25 अगस्त
  • मतदान और परिणाम: 9 सितंबर

यह चुनाव उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफा देने के कारण कराए जा रहे हैं। उन्होंने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। हालांकि उनका कार्यकाल अगस्त 2027 तक था, लेकिन समय से पहले पद छोड़ने के कारण अब यह पद खाली हो गया है। इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

उपराष्ट्रपति के चुनाव में आम जनता की भागीदारी नहीं होती। यह चुनाव संसद के दोनों सदनों के सदस्य करते हैं।

  • लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित और मनोनीत सदस्य इसमें मतदान करते हैं।
  • वोटिंग आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली (Proportional Representation System) के तहत एकल संक्रमणीय मत प्रणाली (Single Transferable Vote) से होती है।
  1. भारत का नागरिक हो,
  2. कम से कम 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो,
  3. और किसी लाभ के पद (Office of Profit) पर न हो, चाहे वह केंद्र सरकार का हो, राज्य सरकार का या किसी स्थानीय अथवा सार्वजनिक निकाय का।
  • उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है, लेकिन अगर नया उपराष्ट्रपति कार्यभार ग्रहण नहीं करता है, तो वर्तमान उपराष्ट्रपति पद पर बने रह सकते हैं।
  • वह राज्यसभा के सभापति के रूप में कार्य करते हैं और राष्ट्रपति के अनुपस्थित रहने पर कार्यवाहक राष्ट्रपति की भूमिका भी निभा सकते हैं।

अब जब अधिसूचना जारी हो चुकी है, तो विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि विपक्ष और सत्ता पक्ष किन चेहरों को मैदान में उतारते हैं और देश को अगला उपराष्ट्रपति कौन मिलेगा।

ये भी पढ़ें : UP News: हापुड़ पुलिस में हड़कंप एक मामले में लापरवाही पर एसपी का एक्शन, इंस्पेक्टर और दरोगा को दिखाया लाइन का रास्ता

ये भी देखें : Amit Shah On Gaurav Gogoi: “पाकिस्तान तो कई बार जाते हो, कभी सीमा…”, गौरव गोगोई पर बोले अमित शाह

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर