CM Yogi: भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने डैम्पियर नगर स्थित पांचजन्य सभागार में आयोजित पूज्य साधु-संतों के सम्मान समारोह में हिस्सा लिया और श्रद्धा व विकास का एक नया अध्याय जोड़ा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने मथुरा-वृंदावन के लिए 646 करोड़ रुपये की लागत वाली 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया और बृज क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 30,000 करोड़ रुपये की नई कार्ययोजना की घोषणा की।
मथुरा की माटी में श्रीकृष्ण का वास – सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम आज पांच हजार वर्षों के पौराणिक इतिहास के साक्षी बन रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर देश और दुनिया से श्रद्धालु मथुरा में एकत्र हुए हैं।
उन्होंने कहा, “मथुरा की पावन माटी और इसके कण-कण में श्रीकृष्ण का वास है। ऐसी भक्ति और श्रद्धा विश्व में अन्यत्र दुर्लभ है। इस पवित्र भूमि को कोटि-कोटि नमन।”
सीएम योगी ने कहा कि भारत को आध्यात्मिकता और आधुनिकता के संगम के रूप में विकसित करने की प्रेरणा उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलती है। उन्होंने बताया कि आज विश्व भारत की आध्यात्मिक परंपरा में शोध करने को उत्सुक है और यही विरासत वैश्विक संकटों से उबरने का मार्ग भी दिखाएगी।
बृज क्षेत्र के लिए 30 हजार करोड़ की विकास कार्ययोजना
मुख्यमंत्री ने बृज क्षेत्र के मथुरा, वृंदावन, बरसाना और गोकुल जैसे तीर्थ स्थलों को द्वापर युग की स्मृतियों से जोड़ने के लिए 30 हजार करोड़ की कार्ययोजना की घोषणा की।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार संतों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बृज क्षेत्र के संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध है। अब वो कार्य भी हो रहे हैं, जिन्हें कभी असंभव माना जाता था।”
राम मंदिर और काशी कॉरिडोर का उल्लेख
सीएम योगी ने कहा कि जैसे काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या में भव्य राम मंदिर और विंध्यवासिनी धाम कॉरिडोर के निर्माण ने त्रेतायुग की स्मृतियों को पुनर्जीवित किया है, वैसे ही मथुरा-वृंदावन में भी बृज क्षेत्र का विकास उसी दिशा में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर, जो कभी सिर्फ एक कल्पना थी, अब साकार रूप में हमारे सामने है और उसी तरह अब बृज को भी भव्यता प्रदान की जा रही है।
यमुना की निर्मलता और बरसाना रोपवे का जिक्र
मुख्यमंत्री ने यमुना की निर्मलता और अविरलता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार जिस तरह से गंगा को स्वच्छ और आचमन योग्य बनाने में सफल हुई है, उसी तरह यमुना के लिए भी पूरी ईमानदारी से कार्य हो रहा है।
उन्होंने बरसाना में रोपवे सुविधा का उल्लेख करते हुए कहा कि यह विशेषकर बुजुर्ग श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत है और यही विकास का असली उद्देश्य है।
श्रीकृष्ण की निष्काम कर्म की प्रेरणा
सीएम योगी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म सज्जनों की रक्षा और दुष्टों के संहार के लिए हुआ था। उन्होंने धर्म और न्याय का मार्ग दिखाया। उन्होंने कहा, “श्रीकृष्ण की निष्काम कर्म की प्रेरणा हमें ताकत देती है। जब तक यह प्रेरणा हमारे बीच है, कोई भी भारत को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।”
मुख्यमंत्री ने भारत की आजादी के 78 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों का जिक्र किया और कहा कि 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का लक्ष्य सभी को मिलकर पूरा करना होगा।
118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर मथुरा-वृंदावन के लिए 646 करोड़ की 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
- 80 परियोजनाओं का लोकार्पण (लगभग 273 करोड़ रुपये)
- 38 परियोजनाओं का शिलान्यास (लगभग 373 करोड़ रुपये)
इन परियोजनाओं में:
- परिक्रमा मार्गों का सौंदर्यीकरण
- प्रवेश द्वारों का निर्माण
- पवित्र कुंडों का जीर्णोद्धार
- जल और पर्यावरण संरक्षण
- श्रद्धालुओं की सुविधा एवं कनेक्टिविटी