Delhi News: राजधानी दिल्ली से एक बार फिर संसद भवन की सुरक्षा में सेंधमारी की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब 6:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने रेल भवन की दिशा में लगे पेड़ का सहारा लेकर दीवार फांदी और परिसर के अंदर प्रवेश कर गया। बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति नए संसद भवन के गरुड़ द्वार तक पहुंच गया।
सूत्रों के अनुसार सुबह-सुबह आरोपी रेल भवन की दिशा से पेड़ के जरिए दीवार पार की और सीधे संसद परिसर में प्रवेश कर गया। वहां मौजूद सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया और हिरासत में ले लिया। प्राथमिक पूछताछ के बाद आरोपी को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है। इस व्यक्ति से अब आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो), दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियां मिलकर गहन पूछताछ कर रही हैं।
क्या इसके पीछे कोई छिपी है कोई बड़ी साजिश
एक पुलिस सूत्र ने बताया कि आरोपी ने संसद परिसर में घुसपैठ के लिए जिस पेड़ का उपयोग किया, वह रेल भवन के समीप स्थित है। पूछताछ में अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस व्यक्ति का मकसद क्या था क्या यह सुरक्षा व्यवस्था की जांच के लिए जानबूझकर किया गया कोई परीक्षण था या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश छिपी है।
गौर करने वाली बात यह है कि संसद का मानसून सत्र एक दिन पहले ही, यानी गुरुवार को समाप्त हुआ था। लेकिन इस तरह की घटना ने फिर से सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी को उजागर कर दिया है। इससे पहले 13 दिसंबर, 2023 को संसद सत्र के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी, जब दो युवक दर्शक दीर्घा से कूदकर लोकसभा कक्ष में पहुंचे और पीले रंग का धुआं छोड़ दिया था। वहीं, उसी समय दो अन्य लोग संसद भवन के बाहर गैस छोड़ते देखे गए थे। यह घटना संसद पर 2001 में हुए आतंकी हमले की बरसी के दिन हुई थी, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था।
गौरतलब है कि संसद भवन की सुरक्षा हाल ही में सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को सौंप दी गई थी और इसे अति-संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है। इसके बावजूद बार-बार हो रही इस तरह की घटनाएं सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: CP Radhakrishnan: उपराष्ट्रपति चुनाव में BJP का मास्टरस्ट्रोक, CP राधा कृष्णन को बनाया उमीदवार
ये भी देखें : मतदाता अधिकार यात्रा पर संबित पात्रा का तंज, बोले “बिहार में दो लड़के, जेल यात्रा, बेल यात्रा…”