Noida News: उत्तर प्रदेश नोएडा से भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि सेक्टर 63 के कार सर्विस सेंटर में आग लगने से वहां मौजूद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आग लगते ही इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। 2 घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि आगजनी की इस घटना में सात से आठ गाड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। वहीं, सर्विस सेंटर के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित ऑफिस और सेकंड फ्लोर तक आग फैल जाने से वहां भी भारी नुकसान हुआ। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
शोरूम में अफरा-तफरी
जानकारी के अनुसार, सेक्टर-63 स्थित विपुल मोटर नामक मारुति सुजुकी शोरूम में अचानक आग की लपटें उठती हुई दिखाई दीं। शोरूम के ग्राउंड फ्लोर पर सर्विस सेंटर और फर्स्ट फ्लोर पर ऑफिस है। यहां तैनात गार्ड ने जब गाड़ियों में आग लगती देखी तो उसने तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी।
फायर विभाग का बयान
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि उन्हें आग की सूचना लगभग पौने दो बजे प्राप्त हुई। इसके बाद अलग-अलग फायर स्टेशनों से आठ गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। यहां पहुंचने पर देखा गया कि सर्विस सेंटर में खड़ी गाड़ियां जल रही थीं, जिससे आग तेजी से फर्स्ट और सेकंड फ्लोर तक फैल गई। दमकलकर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आग बुझाने का काम शुरू किया।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में सात से आठ गाड़ियां और फर्स्ट फ्लोर का ऑफिस जल गया है। आग पर अब पूरी तरह काबू पा लिया गया है और शोरूम में कूलिंग का काम किया जा रहा है।
ये भी देखें: Mayawati On Akash Anand: आकाश आनंद को नई कमान!, क्या अब बिहार चुनाव में मचेगा घमासान?