Shamli News: जिले में नशे के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर’ के तहत झिंझाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतरराज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार तस्करों को गिरफ्तार किया है और 1 किलो 200 ग्राम अवैध अफीम बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
कैसे हुआ खुलासा?
सोमवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी एनपी सिंह ने बताया कि डीआईजी, सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में झिंझाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है।
गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम
पुलिस ने जिन चार लोगों को पकड़ा है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
- गुरनेब पुत्र महल सिंह
- अंग्रेज सिंह पुत्र अमरीक सिंह
- गुरप्रीत पुत्र सुबेग सिंह
- नरवेल सिंह पुत्र बिकार सिंह
ये सभी आरोपी जनपद लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
अफीम के साथ स्कोडा कार भी जब्त
पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्कोडा कार को भी जब्त कर लिया है। अफीम और कार दोनों को कब्जे में लेकर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
नेटवर्क की जांच जारी
एसपी एनपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनका नेटवर्क किन-किन राज्यों तक फैला हुआ है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि ये अफीम कहां से ला रहे थे और किन लोगों तक पहुंचा रहे थे।
क्या है ऑपरेशन सवेरा?
‘ऑपरेशन सवेरा’ एक विशेष मुहिम है जो नशे के खिलाफ चलाई जा रही है। इसका मकसद है युवाओं को नशे के जाल से बाहर निकालना और समाज को नशा मुक्त बनाना। इस अभियान के तहत जिलेभर में लगातार छापेमारी और जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।
जनता से अपील
पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें अपने आसपास किसी तरह की नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी एक सूचना कई जिंदगियों को बचा सकती है।
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने शुरू किया नया सियासी सफर, बनाई अपनी पार्टी
ये भी देखें: Boycott IND Vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्या कहा