राजनीति

अपना यूपी

क्राइम

बड़ी खबर

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

खबर

Hathras News: “RLD आई रे” गाने पर बवाल! अब जयंत चौधरी खुद पहुंचेंगे हाथरस, बोले – गाना तो बजेगा!

by | Sep 17, 2025 | अपना यूपी, बड़ी खबर, मुख्य खबरें, राजनीति

Hathras News: श्रीदाऊजी महाराज मेले में उस वक्त बवाल मच गया जब पंजाबी सिंगर एंडी जाट ने मंच से “RLD आई रे” गाना गाना शुरू किया। यह गाना राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का प्रचार गीत माना जाता है।

मंच पर जैसे ही ये गाना बजा, वहां मौजूद बीजेपी समर्थकों ने नाराज़गी जताई और हंगामा शुरू कर दिया। नतीजा ये हुआ कि गाना बंद करवा दिया गया और सिंगर को मंच से उतार दिया गया।

इस पूरे विवाद के बाद अब RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी खुद मामले में कूद पड़े हैं। उन्होंने हाथरस आने का ऐलान कर दिया है और साफ कहा है कि “चला लखनऊ से हाथरस RLD आई रे!” जी हां, ये बात उन्होंने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके कही।

जयंत चौधरी के इस ऐलान के बाद RLD कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। हाथरस RLD के जिला अध्यक्ष श्याम प्रधान ने बताया कि

  • जयंत चौधरी शाम 7 बजे हाथरस आएंगे
  • सबसे पहले श्रीदाऊजी महाराज के दर्शन करेंगे
  • फिर उसी मंच पर आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे
  • और इस बार मंच पर “RLD आई रे” गाना भी पूरे जोश के साथ बजेगा
  • गायक एंडी जाट भी फिर से परफॉर्म करेंगे

इस मेले में एक पंजाबी दरबार कार्यक्रम हो रहा था। गायक एंडी जाट ने जैसे ही “RLD आई रे” गाना शुरू किया, मंच पर बैठे कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया।
इस कार्यक्रम में मौजूद थे:

  • बीजेपी सांसद अनूप प्रधान
  • जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय
  • और जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी

इन नेताओं की मौजूदगी में जब RLD का प्रचार गीत बजा तो बीजेपी कार्यकर्ता मंच की तरफ बढ़ने लगे और माहौल बिगड़ता देख आयोजकों ने गाना तुरंत बंद करवा दिया।

दिलचस्प बात ये है कि RLD और बीजेपी में गठबंधन है, फिर भी मंच पर ऐसे हालात क्यों बने? इस सवाल पर RLD नेता श्याम प्रधान ने कहा “बीजेपी से हमारा गठबंधन है और इस कार्यक्रम में उनके नेता भी मौजूद रहेंगे। लेकिन RLD का प्रचार गीत बजाना कोई गुनाह नहीं है।”

ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने शुरू किया नया सियासी सफर, बनाई अपनी पार्टी

ये भी देखें: Boycott IND Vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्या कहा

अपना यूपी

क्राइम

आपका जिला

वीडियो

ट्रेंडिंग

बड़ी खबर