Delhi News: दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पुलिस की लापरवाही की वजह से एक गरीब आदमी की जान चली गई। यह घटना राम कृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जब दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन ने एक शख्स को कुचल दिया।
कौन था पीड़ित?
इस हादसे में जान गंवाने वाले शख्स का नाम गंगाराम था। वो वहीं मेट्रो स्टेशन के पास चाय की दुकान चलाते थे और दुकान के पास ही सोते थे। गुरुवार सुबह पुलिस की पीसीआर वैन अचानक उनकी दुकान में घुस गई और गंगाराम को कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये हादसा मंदिर मार्ग थाना इलाके में हुआ। पीसीआर वैन के ड्राइवर से गलती से एक्सीलेरेटर दब गया, जिससे गाड़ी सड़क किनारे बने रैंप पर चढ़ गई और वहीं सो रहे गंगाराम को कुचल दिया।
क्या हुई कार्रवाई?
- हादसे के बाद क्राइम टीम और दिल्ली पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं।
- शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
- घटना में शामिल दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
- पीसीआर वैन चला रहे कांस्टेबल खिमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है।
- सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
नई दिल्ली के एडिशनल DCP हुकमा राम ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि गंगाराम के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और हर संभव मदद की जाएगी।
ये भी पढ़ें: Tej Pratap Yadav News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव ने शुरू किया नया सियासी सफर, बनाई अपनी पार्टी
ये भी देखें: Boycott IND Vs PAK: भारत-पाक मैच को लेकर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, जानें क्या कहा