Ayodhya News: अयोध्या में बनने वाली धन्नीपुर मस्जिद को लेकर फिर से विवाद गरमाने लगा है। राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेता और बीजेपी के पूर्व सांसद विनय कटियार ने इस मसले पर एक बड़ा और विवादास्पद बयान दिया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कटियार ने साफ कहा कि अयोध्या में किसी भी हालत में मस्जिद नहीं बनने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के बदले या किसी भी मस्जिद का निर्माण अयोध्या में नहीं होगा। उनका कहना था कि “यह राम की नगरी है, यहां सिर्फ राम मंदिर रहेगा।”
कटियार ने मुसलमानों को अयोध्या छोड़ने तक की बात कह दी। उन्होंने कहा “वे (मुसलमान) यहां रहने का हक नहीं रखते। हम उन्हें किसी भी कीमत पर अयोध्या से बाहर करेंगे और उसके बाद बड़ी धूमधाम से दिवाली मनाएंगे।”
“गोंडा या बस्ती चले जाएं”
कटियार ने आगे कहा कि जो लोग अयोध्या में मस्जिद बनाने की बात कर रहे हैं, उन्हें सरयू पार चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा “अगर मस्जिद बनानी ही है तो गोंडा या बस्ती में जाकर बना लें। अयोध्या में इसकी कोई जगह नहीं है।”
जब उनसे धन्नीपुर मस्जिद के प्लान पर स्थानीय प्राधिकरण द्वारा NOC (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) न दिए जाने पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा –“हम धन्नीपुर मस्जिद को जानते ही नहीं। वहां कुछ बनने वाला नहीं है। मस्जिद की बात करने वालों को हमारी तरफ से सख्त इनकार है।”
क्या है धन्नीपुर मस्जिद मामला?
ध्यान दिला दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण के बदले, मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही पांच एकड़ जमीन दी गई थी, जहां धन्नीपुर मस्जिद बनाई जानी है। लेकिन अब तक कई अड़चनें सामने आती रही हैं कभी तकनीकी कारण, तो कभी प्रशासनिक देरी। अब विनय कटियार की इस टिप्पणी से यह मुद्दा और ज्यादा गर्म हो गया है।
विवाद और प्रतिक्रिया संभव
कटियार का बयान सामने आने के बाद, इस पर राजनीतिक और सामाजिक प्रतिक्रिया की संभावना काफी बढ़ गई है। विपक्षी पार्टियां और मुस्लिम संगठनों की ओर से प्रतिक्रिया आना तय माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2025: टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, नए चेहरों को मिल सकता है मौका
ये भी देखें: ‘INDIA’ vs NDA: सत्ता बनाम विपक्ष, किसका सच ज्यादा सच्चा है?